Advertisement
अरी नाले पर कई वर्षों से टूटा है पुल, किसी का नहीं है ध्यान
दाउदनगर अनुमंडल : ओबरा प्रखंड के अरी नाले के टूटे पुल पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है, जबकि यह चातर, मोमिनपुर, मुख्तियारपुर चंदा, पिसाय, खुदवा जाने का एकमात्र सुगम रास्ता है. दाउदनगर- गया रोड के देवदत्तपुर से गैनी होकर अकोढ़ा होते हुए अरी नाले पार करके उक्त गांवों में लोग जाते थे. […]
दाउदनगर अनुमंडल : ओबरा प्रखंड के अरी नाले के टूटे पुल पर किसी का भी ध्यान नहीं जा रहा है, जबकि यह चातर, मोमिनपुर, मुख्तियारपुर चंदा, पिसाय, खुदवा जाने का एकमात्र सुगम रास्ता है. दाउदनगर- गया रोड के देवदत्तपुर से गैनी होकर अकोढ़ा होते हुए अरी नाले पार करके उक्त गांवों में लोग जाते थे. कई वर्षों से अरी नले पर पुल टूटा होने से लोगों को परेशानी हो रही है. जनप्रतिनिधि भी अनजान बने हैं.
अरी निवासी बिट्टू यादव ने भाजपा जिला प्रवक्ता अश्विनी तिवारी को एक आवेदन दिया, जिसमें सैकड़ों ग्रामीणों के हस्ताक्षर हैं. श्री तिवारी ने बताया कि अरी नाले के टूटे पुल को लेकर केंद्रीय मंत्री व क्षेत्रीय सांसद उपेंद्र कुशवाहा से बात करके यह काम पूरा कराने का कोशिश करेंगे या जिला बीससूत्री की बैठक में मुख्यमंत्री सेतु योजना के तहत जिले के प्रभारी मंत्री से बात कर के समस्या के निदान के लिए प्रयास करेंगे. उन्होंने कहा कि ओबरा विधानसभा में कोई ऐसा गांव नहीं बचेगा, जहां रोड व बिजली की सुविधा नहीं होगी. मुख्यमंत्री के सात निश्चय योजना से हर गांव में सड़क व पेयजल की सुविधा मुहैया करायी जायेगी तथा पंडित दीनदयाल उपाध्याय विद्युतीकरण योजना के तहत पूरे इलाके में बिजली पहुंचायी जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement