औरंगाबाद नगर : सोमवार को जिलाधिकारी कंवल तनुज ने समाहरणालय स्थित योजना भवन में जिलास्तरीय पदाधिकारियों के साथ समीक्षात्मक बैठक की़
इस दौरान सरकार द्वारा चलायी जा रही योजनाओं को धरातल पर निर्धारित समयसीमा के अंदर उतारने का निर्देश दिया़ बैठक के दौरान डीएम कंवल तनुज ने केंद्रीय मानवाधिकार आयोग को पूर्व में उपलब्ध कराये गये अनुपालन प्रतिवेदन को पुन: उपलब्ध कराने का निर्देश जिला कल्याण पदाधिकारी, कार्यपालक अभियंता पीएचडी, एलडीएम, सिविल सर्जन, अपर समाहर्ता, जिला आपूर्ति पदाधिकारी को निर्देश दिया़
वही पटना उच्च न्यायालय में लंबित मामलों का निष्पादन के लिए प्रस्ताव शीघ्र भेजने का निर्देश दिया. विद्यालयों में बच्चों को कम उपस्थिति पर गंभीरता से लेते हुए प्रखंड शिक्षा पदाधिकारी को विद्यालयों का निरीक्षण करने का निर्देश दिया़ सिविल सर्जन को 15 नवंबर से चिकित्सा शिविर आयोजित करने का निर्देश दिया़ जिला उत्पाद अधीक्षक को शराब विनिष्टीकरण के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया़
खनन विभाग की समीक्षा के क्रम में जिला खनन पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि प्रखंडवार खुदरा विक्रेताओं को अनुज्ञप्ति निर्गत करने व उत्खनन प्रक्रिया में रखने के लिए परिचयपत्र निर्गत करने का निर्देश दिया़ जिला शिक्षा पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि बाल दिवस के अवसर पर दहेज प्रथा व बाल विवाह से संबंधित कार्यक्रम की तैयारी करने जागरूकता के लिए प्रभात फेरी, साइकिल रैली निकालने का निर्देश दिया़ स्वास्थ्य विभाग के समीक्षा के क्रम में डीएम ने सिविल सर्जन को निर्देश दिया कि जननी बाल सुरक्षा के लाभुकों को बैंक खाते से राशि भुगतान के लिए बैंको द्वारा प्रखंडों में कैंप लगवा कर खाता खुलवाना सुनिश्चित करे़ं
सभी वरीय प्रभारी पदाधिकारी को निर्देश देते हुए कहा कि नया राशन कार्ड बनाने हेतु आवेदन आरपीपीएस काउंटर पर ही जमा किया जायेगा़ वही नाम जोड़वाने हटाने की कार्रवाई भी वही पर की जायेगी़ डिफॉल्टर पैक्स अध्यक्षों से राशि वसूली करने का निर्देश दिया़
रमेश चौक को अतिक्रमण मुक्त कराने व द्वितीय फेज का कार्य प्रारंभ करने के लिए प्रस्ताव भेजने का निर्देश दिया़ ग्रामीण विकास की समीक्षा के क्रम में पंचायत सरकार भवनों को क्रियाशील करने सांसद आदर्श ग्राम योजना के तहत योजना को वेबसाइट पर अपलोड करने का निर्देश दिया़ बैठक में इसके अलावे और कई बिंदुओं पर समीक्षा की गयी.