30.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सूर्यनगरी देव पहुंचेंगे 10 लाख श्रद्धालु

त्योहार. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला आज से शुरू 265 मजिस्ट्रेट की है तैनाती 231 पुलिस अफसर भी तैनात 1275 पुलिस जवान ड्यूटी पर 04 जगह बने कंट्रोल रूम 36 जगह बने हैं ड्रॉप गेट 11 जगह लगे हैं मेडिकल कैंप औरंगाबाद नगर : सूर्यनगरी देव में आयोजित होनेवाला चार दिवसीय कार्तिक […]

त्योहार. नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला आज से शुरू

265 मजिस्ट्रेट की है तैनाती
231 पुलिस अफसर भी तैनात
1275 पुलिस जवान ड्यूटी पर
04 जगह बने कंट्रोल रूम
36 जगह बने हैं ड्रॉप गेट
11 जगह लगे हैं मेडिकल कैंप
औरंगाबाद नगर : सूर्यनगरी देव में आयोजित होनेवाला चार दिवसीय कार्तिक छठ मेला नहाय-खाय के साथ मंगलवार से प्रारंभ हो जायेगा, जो शुक्रवार को छठ व्रत के पारण के साथ संपन्न होगा़ इस वर्ष देव सूर्यनगरी में 10 लाख से अधिक छठव्रतियों के पहुंचने की संभावना जिला प्रशासन द्वारा आंकी जा रही है़ छठ पर्व से संबंधित सभी प्रशासनिक तैयारियां पूरी कर ली गयी है़ं सुरक्षा के दृष्टिकोण से 83 जगहों पर 265 दंडाधिकारी, 231 पुलिस पदाधिकारी, 1275 पुलिस जवान, 376 टोला सेवक के साथ ही स्काउट्स एंड गाइड्स के बच्चों को लगाया गया है़ इसके अलावे चार कंट्रोल रूम, 36 ड्रॉप गेट, 11 स्वास्थ्य कैंप, चार फायर ब्रिगेड वाहन, सात जगहों पर पार्किंग व 16 जगहों पर व्रतियों को ठहरने के लिए आवासन की व्यवस्था की गयी है़
इसके अलावे पर्याप्त लाइट, पानी की भी व्यवस्था रहेगी़ पूरे देव क्षेत्र में संवेदनशील 36 जगहों पर सीसीटीवी कैमरे लगाये गये हैं. जिलाधिकारी कंवल तनुज ने सभी प्रतिनियुक्त दंडाधिकारियों को निर्देश देते हुए कहा कि जिन पदाधिकारियों को मेला में प्रतिनियुक्त किया गया है, वे अपने स्थल से 27 अक्तूबर तक बने रहेंगे़ इस दौरान किसी प्रकार की कोई परेशानी व्रतियों को नहीं हो, इस पर विशेष रूप से नजर बनाये रखेंगे़ मेला क्षेत्र में भगदड् व व्रतियों को सूर्यकुंड व मंदिर आने-जाने में परेशानी न हो, इसे देखते हुए रूट निर्धारण भी किया गया है़ सूर्यकुंड से बाजार होते हुए मंदिर जाने का रास्ता एकतरफा होगा़ मंदिर से तालाब जानेवाला रास्ता प्रतिबंधित रहेगा़ बरई बिगहा से मुन्ना ठाकुर की गली होते हुए तालाब जाने का रास्ता एकतरफा होगा़ उधर से आने पर प्रतिबंध रहेगा़ अन्य सभी मार्ग आने-जाने के लिए खुले रहेंगे. सूर्यकुंड व मंदिर जाने के लिए मदनपुर की ओर जानेवाले बाला पोखर के रास्ते का प्रयोग करना होगा. इसके अलावे यातायात नियंत्रण व पार्किंग की व्यवस्था की गयी है़ जीटी रोड से आनेवाली गाड़ियां बस, ट्रक, ट्रैक्टर आदि की पार्किंग देव मोड़ के आगे की गयी है. अन्य छोटी गाड़ियां महाराणा प्रताप कॉलेज में पार्किंग की जायेंगी. भवानीपुर गांव की ओर से आनेवाली गाड़ियां पैक्स गोदाम तक, मदनपुर की ओर से आनेवाली गाड़ियां हरिकीर्तन बिगहा तक, कामा बिगहा की ओर से आनेवाली गाड़ियां नरची गेट तक, केताकी-बालूगंज की ओर से आनेवाली गाड़ियां मध्य विद्यालय चांदपुर तक, अंबा की ओर से आनेवाली गाड़ियां सिंचाई कॉलोनी तक ही आ सकेंगी़
इन जगहों पर है आवासन की व्यवस्था : व्रतियों को देव में रहने में परेशानी नहीं हो, इसके लिए जिला प्रशासन द्वारा विशेष आवासन की व्यवस्था की गयी है़ राजा जगन्नाथ उच्च विद्यालय, सूर्यकुंड तालाब स्थित धर्मशाला, रानी तालाब मेला परिसर, सिंचाई कॉलोनी, हरिकीर्तन बिगहा, सीआरपीएफ कैंप के समीप धर्मशाला, मध्य विद्यालय चांदपुर, प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय, सूर्यनारायण इंटर कॉलेज, मध्य विद्यालय देव, उर्दू प्राथमिक विद्यालय दीवान बिगहा, महाराणा प्रताप कॉलेज, उर्दू मध्य विद्यालय बाला पोखर, प्राथमिक विद्यालय बरई बिगहा, कन्या मध्य विद्यालय सीतालाल गली व कस्तूरबा उच्च विद्यालय में ठहरने की व्यवस्था की गयी है़
चप्पे-चप्पे पर तैनात हैं पुलिस जवान स्वयंसेवी सस्थाएं भी तत्पर

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें