24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पंचदेव धाम में छठ पर होगा सांस्कृतिक कार्यक्रम

मंदिर तालाब के साथ रास्ते की सफाई में जुटी है समिति कुटुंबा : प्रखंड के पंचदेव धाम चपरा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अर्घ देने पहुंचते हैं. सूर्य मंदिर के साथ-साथ यहां मां दुर्गा, गणेश,भगवान शंकर, राम, हनुमान आदि देवी -देवताओं की अलग-अलग मंदिर यहां स्थापित है. इस कारण यहां काफी संख्या में छठ […]

मंदिर तालाब के साथ रास्ते की सफाई में जुटी है समिति

कुटुंबा : प्रखंड के पंचदेव धाम चपरा में भी बड़ी संख्या में श्रद्धालु अर्घ देने पहुंचते हैं. सूर्य मंदिर के साथ-साथ यहां मां दुर्गा, गणेश,भगवान शंकर, राम, हनुमान आदि देवी -देवताओं की अलग-अलग मंदिर यहां स्थापित है. इस कारण यहां काफी संख्या में छठ व्रती आते है. छठ पूजा को लेकर समिति तैयारी में जुट गयी है. मंदिर व तालाब के आसपास सफाई की जा रही है. छठ प्रतियों को किसी तरह की परेशानी न हो, इसके लिए समिति सभी समुचित व्यवस्था कर रही है. सुरक्षा के लिए यहां इस वर्ष नाव मंगायी गयी है. भारतीय जन सेवा परिषद के अध्यक्ष अशोक कुमार सिंह ने बताया कि सुरक्षा के लिए नाव के साथ सेफ्टी कवच भी मंगाया गया है.
नाव पर एक साथ छह लोगों के बैठने की व्यवस्था है. सोमवार को नाव की विधिवत पूजा की गयी. इसके बाद अशोक कुमार सिंह के साथ धाम के सचिव सुबोध कुमार सिंह, पंस सदस्य प्रतिनिधि विकास कुमार व आचार्य सुशील कुमार मिश्रा ने संयुक्त रूप से उद्घाटन किया. धाम के सचिव ने बताया कि पूजा के साथ-साथ मनोरंजन की व्यवस्था भी की जा रही है. 26 अक्तूबर को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया है. इसके लिए कई बड़े कलाकारों आमंत्रित किये गये हैं. इस मौके पर संजय कुमार सिंह, धर्मेंद्र कुमार सिंह, सुबोध कुमार आदि थे.
अर्घ अर्पित करने लायक बनाया घाट :
बारुण. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा सोमवार को पुनपुन नदी के तट पर महादेव स्थल बर्डी कला घाट पर नगर सह मंत्री शिवकांत कुमार के नेतृत्व में सफाई अभियान चलाया गया. इस मौके पर विद्यार्थी परिषद के सदस्यों ने घाट पर फैली गंदगी और खरपतवार को साफ कर घाट को अर्घ अर्पित करने लायक बनाया. इस मौके पर निर्मल कुमार, शशिकांत कुमार, संजीत कुमार मेहता, राजू कुमार, रोहित कुमार, बिनोद सिंह, सुनील सिंह, प्रवेश मेहता, उमा कुमार, भूषण, मंटू, छोटू, मुन्ना, आर्दीप, सोनू, राकेश, हरिवंश सहित दर्जनों कार्यकर्ता शामिल रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें