10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

देवकुंड में 13 साल में भी नहीं बन सका सामुदायिक भवन

चार लाख 65 हजार रुपये की लागत से शुरू हुआ था निर्माण कार्य अनदेखी से बन गया जुआरियों व मवेशियों का चारा रखने का अड्डा देवकुंड : गोह प्रखंड के देवकुंड रामध्यान दास महाविद्यालय के पास लगभग 13 वर्ष पहले से बन रहे सामुदायिक भवन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. मठाधीश कन्हैयानंदपुरी व […]

चार लाख 65 हजार रुपये की लागत से शुरू हुआ था निर्माण कार्य
अनदेखी से बन गया जुआरियों व मवेशियों का चारा रखने का अड्डा
देवकुंड : गोह प्रखंड के देवकुंड रामध्यान दास महाविद्यालय के पास लगभग 13 वर्ष पहले से बन रहे सामुदायिक भवन अब तक पूरा नहीं हो पाया है. मठाधीश कन्हैयानंदपुरी व पूर्व मुखिया रामकृपाल विश्वकर्मा बताते हैं कि लगभग 13 वर्ष पूर्व सम विकास योजना के अंतर्गत 4 लाख 65 हजार रुपये की लागत से सामुदायिक भवन का निर्माण का कार्य शुरू किया गया था.
लेकिन, अब तक न तो फर्श व दीवार का प्लास्टर हुआ है और न ही खिड़की ही लग पायी है. ग्रामीणों ने बताया कि उन लोगों को उम्मीद थी कि अब सामुदायिक भवन में बैठ कर गांव के दुख-सुख की बाते करेंगे, लेकिन भवन केवल जुआरिओं व मवेशी के चारे रखने का घर बनकर रह गया है. उसके बाद से न तो उस ओर पदाधिकारियों का ध्यान है न ही किसी जनप्रतिनिधि ने ही संज्ञान लिया.
क्या कहते हैं लोग
इस बाबत समाजसेवी आशुतोष मिश्रा ने बताया कि जब निर्माण कार्य प्रारंभ हुआ था, उस समय भी घटिया सामग्री लगा कर काम कराया गया. लोगों ने इसकी शिकायत प्रखंड कार्यालय तक की, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई.आज स्थिति है कि काम अधूरा रह गया.
हीरालाल दास ने कहा कि सामुदायिक भवन का निर्माण अधूरा होने की वजह से भवन जुआरियो का अड्डा बना हुआ है. इसके साथ-साथ ग्रामीणों के घास भूसा रखने के काम आता है.
क्या कहते हैं अधिकारी
इसकी जानकारी नहीं है. लोगो ने अब तक शिकायत नहीं की है.अगर लोग शिकायत करेंगे, तो जांच कर कार्रवाई की जायेगी.
संजय पाठक, प्रखंड विकास पदाधिकारी

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें