10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

285 लीटर केरोसिन बरामद चालक सहित दो गिरफ्तार

ऑटो से ले जा रहे थे जन वितरण प्रणाली का केराेसिन पांच गैलन में रखा हुआ था केरोसिन आपूर्ति अधिकारी व सीओ ने पकड़ा औरंगाबाद कार्यालय : कालाबाजार में बिकने के लिए ले जाया जा रहा जन वितरण प्रणाली का केरोसिन औरंगाबाद सीओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जब्त किया है़ एक ऑटो पर पांच […]

ऑटो से ले जा रहे थे जन वितरण प्रणाली का केराेसिन
पांच गैलन में रखा हुआ था केरोसिन
आपूर्ति अधिकारी व सीओ ने पकड़ा
औरंगाबाद कार्यालय : कालाबाजार में बिकने के लिए ले जाया जा रहा जन वितरण प्रणाली का केरोसिन औरंगाबाद सीओ और प्रखंड आपूर्ति पदाधिकारी ने जब्त किया है़ एक ऑटो पर पांच गैलन में रखा 285 लीटर केरोसिन के साथ धंधेबाज और ऑटोचालक को नगर थाना पुलिस ने गिरफ्तार किया है़
इस मामले में एमओ सुनील कुमार ने नगर थाना में प्राथमिकी के लिए आवेदन दिया है़ इसमें ऑटोचालक व नावाडीह मुहल्ला निवासी संजय चौधरी और कारोबारी व कुंडा निवासी चंदन कुमार को आरोपित बनाया है़ एमओ सुनील कुमार ने बताया कि ऑटो पर रख कर केरोसिन मुफस्सिल थाना की ओर ले जाया जा रहा था़ इस पर अंचलाधिकारी की नजर पड़ी, तो उन्होंने तुरंत उसे कब्जे में लेकर सूचना दी़
सूचना के बाद नगर थाना पुलिस के सहयोग से केरोसिन तेल को बरामद किया गया और धंधेबाज सहित ऑटो चालक को गिरफ्तार किया गया. धंधेबाज चंदन के पास से तेल का स्लिप बरामद हुई है, जो सत्यनारायण सिंह के नाम पर बालचंद शांतिलाल डिपो से उठायी गयी है. इधर, नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है़

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें