दो दिन पहले हादसे में हुई थी छात्र की मौत
Advertisement
उपद्रवियों ने डीएवी की दो बसों में की तोड़फोड़
दो दिन पहले हादसे में हुई थी छात्र की मौत पुलिस के पहुंचते ही भाग खड़े हुए उपद्रवी छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की कर रहे थे मांग औरंगाबाद नगर : जिले के प्रमुख शिक्षक संस्थान डीएवी स्कूल परिसर में खड़ी दो बसों को निशाना बनाते हुए उपद्रवियों ने शुक्रवार को तोड़फोड़ की है. […]
पुलिस के पहुंचते ही भाग खड़े हुए उपद्रवी
छात्र के परिजनों को मुआवजा देने की कर रहे थे मांग
औरंगाबाद नगर : जिले के प्रमुख शिक्षक संस्थान डीएवी स्कूल परिसर में खड़ी दो बसों को निशाना बनाते हुए उपद्रवियों ने शुक्रवार को तोड़फोड़ की है. मिली जानकारी के अनुसार बस नंबर 11 और बस नंबर 13 विद्यालय से छात्रों को लेकर उनके घर पहुंचाने जा रही थीं. बसों के मुख्य सड़क पर पहुंचते ही उपद्रवियों ने पिछले दिनों हुए सड़क हादसे में छात्र शिवम कुमार की मौत को लेकर मुआवजा दिलाने की मांग करते हुए बस को घेर लिया. इस दौरान बसों में तोड़फोड़ भी की गयी.
जैसे ही इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन को हुई, वैसे ही इसकी सूचना विद्यालय प्रबंधन ने पुलिस अधिकारियों को दी. इसके बाद नगर थानाध्यक्ष राजेश वर्णवाल, महिला थानाध्यक्ष शकुंतला कुमारी, सब इंस्पेक्टर अंजय चौधरी दल-बल के साथ मौके पर पहुंचे. पुलिस के मौके पर पहुंचने से पहले ही उपद्रवी फरार हो गये. पुलिस मामले कि छानबीन करने में जुट गयी है. विद्यालय के प्रिंसिपल आरएस यादव ने बताया कि कुछ अन्य शिक्षण संस्थान के लोग डीएवी को बदनाम करना चाहते हैं. इसमें डीएवी के कुछ छात्र भी उनकी मदद कर रहे हैं. उन्हें चिह्नित किया जा रहा है. जल्द ही उन्हें बाहर का रास्ता दिखाया जायेगा. इधर, नगर थानाध्यक्ष ने बताया कि मामले की छानबीन की जा रही है. जो भी लोग दोषी होंगे, उन पर कार्रवाई की जायेगी.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement