12.1 C
Ranchi

लेटेस्ट वीडियो

Atiq Ahmad Murder: अतीक-अशरफ की हत्या पर बिहार में सियासी संग्राम, भाजपा ने कहा ‘यूपी में राम राज’

Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार की रात कर दी गयी. पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए एक साथ प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर आयी थी.

Atiq Ahmad Ashraf Ahmed Shot Dead: उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में उमेश पाल हत्याकांड के आरोपी अतीक अहमद और उसके भाई अशरफ की हत्या शनिवार की रात कर दी गयी. पुलिस दोनों का मेडिकल कराने के लिए एक साथ प्रयागराज मेडिकल कॉलेज लेकर आयी थी. हत्या के बाद उत्तर प्रदेश समेत बिहार की भी राजनीति गर्म हो गयी है. विपक्षी पार्टियों ने योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) और सरकार पर सीधा हमला करना शुरू कर दिया है. इसे लेकर बिहार बीजेपी (BJP) के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि उत्तर प्रदेश के सीएम दूध का दूध और पानी का पानी करते हैं. वहां किसी तरह का डर या भय का माहौल नहीं है. जो लोग भी दोषी हैं, उन्हें कानून सजा देगी.

‘जांच करवा रही है योगी सरकार’

बिहार बीजेपी के प्रवक्ता अरविंद सिंह ने कहा कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने इस हत्या के मामले की जांच के आदेश दे दिये हैं. सीएम खुद मामले को देख रहे हैं. वो कभी भी वहां के लॉ एंड ऑडर पर सवाल खड़ा नहीं होने देंगे. जो दोषी होंगे उन्हें कानून सजा देगी. वहां राम राज्य है. जो लोग सही हैं, उनके साथ सही और जो गलत हैं, उनके साथ गलत होगा. गुनहगारों को उनके सही जगह भेजा जाएगा. हालांकि, वहां स्थिति अब सामान्य है. अरविंद सिंह के उत्तर प्रदेश में राम राज वाले बयान पर अब विपक्ष भी उन्हें घेर रही है.

Also Read: Atiq Ahmad Killed: अतीक और अशरफ की हत्या पर आयी राजद की पहली प्रतिक्रिया, योगी सरकार से पूछ दिया बड़ा सवाल
अतीक और अशरफ पर दर्ज थे 50 से ज्यादा केस

अतीक अहमद राजनीति में भी काफी सक्रिय था. इसके अलावा, उसके उपर तथा भाई अशरफ अहमद के उपर 50 से ज्यादा आपराधिक मामले दर्ज थे. कुछ दिनों पहले ही, उत्तर प्रदेश एसटीएफ की टीम ने उमेश पाल हत्याकांड में फरार अतीक के बेटे और शूटर गुलाम का एनकाउंटर झांसी के पास किया था. शनिवार की सुबह ही, अतीक के बेटे को भी दफन किया गया था. अतीक की हत्या पर उत्तर प्रदेश के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने भी सरकार पर सीधा हमला किया है.

Prabhat Khabar Digital Desk
Prabhat Khabar Digital Desk
यह प्रभात खबर का डिजिटल न्यूज डेस्क है। इसमें प्रभात खबर के डिजिटल टीम के साथियों की रूटीन खबरें प्रकाशित होती हैं।

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

संबंधित ख़बरें

Trending News

जरूर पढ़ें

वायरल खबरें

ऐप पर पढें
होम आप का शहर
News Snap News Reel