करपी(अरवल) : जिला लोक शिकायत निवारण की भी बात को नहीं मानते बिजली विभाग के पदाधिकारी. जिसके कारण प्रखंड क्षेत्र के शहरतेलपा में पिछले दो वर्षों से टांसफार्मर बेकार पड़ा है. बिजली उपभोक्ता संघर्ष समिति के सुरेश ठाकुर ने बताया कि काफी संघर्ष के बाद 15 सितंबर 2015 को 200 केबी का टांसफार्मर विभाग के द्वारा शहर तेलपा बाजार के लिए उपलब्ध कराया गया था. लेकिन आज तक उस ट्रांसफार्मर को विभाग के द्वारा चालू नहीं किया जा सका.
अरवल बिजली ऑफिस का चक्कर काटते-काटते हम लोग थक हार लोक शिकायत निवारण का दरवाजा खटखटाया. जहां 4 अगस्त 2016 को अविलंब टांसफार्मर चालू करने का फैसला सुनाया गया. लेकिन टांसफार्मर चालू नहीं हो पाया. जब हम लोग विभाग के एसडीओ के पास जाते है तो हमेशा यही जवाब मिलता है कि एक सप्ताह के अंदर ट्रांसफार्मर चालू करा दिया जायेगा. उपभोक्ताओं ने बताया कि यदि एक सप्ताह के अंदर इसे चालू नहीं कराया गया.