23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

परियारी गांव में ताड़ी पीने से पांच लोग बीमार

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के परियारी गांव में ताड़ी पीने से पांच लोग बीमार हो गये. सभी को तत्काल चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया. जहां से दो लोगों को विशेष चिकित्सा के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया. जबकि तीन व्यक्तियों की चिकित्सा सदर अस्पताल में करने के उपरांत वापस घर […]

करपी (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र के परियारी गांव में ताड़ी पीने से पांच लोग बीमार हो गये. सभी को तत्काल चिकित्सा के लिए सदर अस्पताल अरवल ले जाया गया. जहां से दो लोगों को विशेष चिकित्सा के लिए पटना पीएमसीएच भेजा गया. जबकि तीन व्यक्तियों की चिकित्सा सदर अस्पताल में करने के उपरांत वापस घर भेज दिया गया. पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार शनिवार की देर शाम परियारी गांव के अशरफ अंसारी, किशोर कुमार, अरविंद कुमार, रीशु कुमार उपेंद्र कुमार सब ने ताड़ी पी. ताड़ी पीने के बाद उनकी हालत बिगड़ने लगी. इसके बाद पीड़ित व्यक्तियों ने इसकी शिकायत अपने परिजनों से की.

परिजनों ने तत्काल सभी को सदर अस्पताल अरवल ले गये वहां चिकित्सा के उपरांत अशरफ अंसारी और रिशु कुमार दोनों को विशेष चिकित्सा के लिए पीएमसीएच पटना भेजा गया. जबकि शेष तीन लोगों की चिकित्सा कर उन्हें वापस घर भेज दिया गया. मामले की सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने मामले की तहकीकात की एवं पूछताछ के लिए परीयारी गांव निवासी रतन चौधरी को अपने साथ थाने ले गयी है. ताड़ी पीने से बीमार उपेंद्र कुमार के बयान पर इस संबंध में किंजर थाने में प्राथमिकी दर्ज करायी गयी है. पुलिस के द्वारा मामले की विशेष पड़ताल की जा रही है. ग्रामीणों का कहना है कि कुछ लोग चोरी से रात में तार के पेड़ से ताड़ी उतार कर प्रतिदिन पिया करते थे. इसी क्रम में किसी ने तारी में विषैला पदार्थ मिला दिया. जिसके फलस्वरूप यह लोग ताड़ी पीकर बीमार हो गये. मामले की विस्तृत जानकारी पुलिस जांच के बाद ही सामने आ पायेगी. पटना में चिकित्सा करवा रहे दोनों व्यक्ति भी खतरे से बाहर बताये जाते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें