22.3 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

विकास से दूर हैं नीतीश

कार्यक्रम. कानू विकास संघ के सम्मेलन में बोले केंद्रीय ग्रामीण मंत्री अरवल ग्रामीण : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूबे में 16 लाख मकान बनेंगे. जिसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 180 करोड़ दे दिया है. लेकिन राज्य सरकार एक भी मकान नहीं बनवा सकी. उक्त बातें बैदराबाद रामलीला मैदान में आयोजित कानू […]

कार्यक्रम. कानू विकास संघ के सम्मेलन में बोले केंद्रीय ग्रामीण मंत्री

अरवल ग्रामीण : प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत सूबे में 16 लाख मकान बनेंगे. जिसके लिए केंद्र सरकार ने राज्य सरकार को 180 करोड़ दे दिया है. लेकिन राज्य सरकार एक भी मकान नहीं बनवा सकी. उक्त बातें बैदराबाद रामलीला मैदान में आयोजित कानू विकास संघ के जिला सम्मेलन में केंद्रीय ग्रामीण विकास राज्यमंत्री रामकृपाल यादव ने अपने संबोधन में कही. उन्होंने कहा कि सूबे में मुख्यमंत्री नीतीश अब विकास के एजेंडा से दूर हो गये हैं. अब उनके पास केवल शराब एजेंडा है. लेकिन एजेंडा में वह पूरी तरह फेल हो चुके हैं. पहले दारू की काउंटर डिलेवरी थी अब तो होम डिलेवरी हो रही है. बिहार में किसी भी जिला में दारू की बिक्री बंद नहीं हो सकी है.
उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार ने पीएम आवास योजना के तहत सूबे में 16 लाख आवास बनाने का लक्ष्य रखा है जिसके विरुद्ध एक लाख मकान बनाने की स्वीकृति देकर 1800 करोड़ रुपये राज्य सरकार को दे दिया, लेकिन मुख्यमंत्री को न तो बिहार के गरीबों की चिंता है न विकास की. उन्होंने मुख्यमंत्री से पूछा कि क्या कारण है कि अब तक प्रधानमंत्री आवास योजना के तहत एक भी मकान नहीं बन सका. उन्होंने कहा कि वे 30 से 40 वर्ष से राजनीति कर रहे हैं लेकिन मंत्री नहीं बन सके. लेकिन परिवर्तन हुआ. उन्होंने कहा कि 70 वर्ष पूर्ववर्ती सरकार ने जो काम नहीं किया उसे पीएम ने महज तीन वर्षों में करके दिखा दिया. पूर्ववर्ती सरकार ने पिछड़ा आयोग का गठन किया लेकिन आयोग को संवैधानिक दर्जा नहीं मिल सका था. पीएम ने आयोग को संवैधानिक दर्जा देने के लिए सदन में प्रस्ताव लाया ओर दो दिन के अंदर प्रस्ताव पारित हो जायेगा. उन्होंने कहा कि भले ही वे राम कृपाल यादव है लेकिन वे रामकृपाल कानू भी हैं. कानू समाज के विकास के लिए वे पूर्व में भी समाज के साथ थे आगे भी रहने का आश्वासन कानू समाज को दिया. समाज की मांग पर कहा कि राज्य सरकार से केंद्र में फाइल पहुंचते ही वे कानू समाज को एससी का दर्जा दिलाने का प्रयास करेंगे. सम्मेलन की अध्यक्षता जिलाध्यक्ष प्रेम कुमार ने की. जबकि स्थानीय विधायक रवींद्र सिंह, नवल किशोर प्रसाद, नंद किशोर प्रसाद, चंद्रिका साह, अजीत कुमार रहे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें