11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

श्रद्धा व धूमधाम के साथ मनायी गयी रामनवमी

चाक -चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था अरवल ग्रामीण/करपी : रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. कई संदिग्ध चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलिप कुमार मिश्रा, एसडीओ […]

चाक -चौबंद रही सुरक्षा व्यवस्था

अरवल ग्रामीण/करपी : रामनवमी के अवसर पर आयोजित शोभायात्रा को लेकर जिला प्रशासन द्वारा चाक चौबंद व्यवस्था की गयी थी. कई संदिग्ध चिह्नित स्थानों पर दंडाधिकारी के साथ सशस्त्र पुलिस बलों की तैनाती की गयी थी. इसके साथ ही जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष एवं एसपी दिलिप कुमार मिश्रा, एसडीओ यशपाल मीणा, डीएसपी शैलेन्द्र कुमार के द्वारा शोभा यात्रा के दौरान निगरानी रखी जा रही थी. इस दौरान डीएम शोभा यात्रा के अंतिम समय तक मुस्तैद दिखे और सभी प्रतिनियुक्त पदाधिकारियों की स्थिति का जायजा लेते रहे. शोभा यात्रा में शांति व्यवस्था कायम करने के लिए एसएसबी,
जिला पुलिस के महिला एवं पुरुष बल को लगाया गया था.
करपी संवाददाता के अनुसार हिंदुओं का महान पर्व रामनवमी करपी एवं बंशी प्रखंडों में श्रद्धा के साथ मनायी गयी. करपी में भव्य जुलूस निकाला गया जिसमें भगवान शंकर, भगवान श्रीराम, लक्ष्मण, सीता, बजरंग बली समेत बांदरी सेना की फौज शामिल थी. जुलूस के साथ बड़ी संख्या में श्रद्धालु जय श्रीराम, हर-हर महादेव के जयघोष करते चल रहे थे. करपी देवी स्थान से निकला जुलूस सहदेव यादव काॅलेज होते हुए करपी के विभिन्न मुहल्लों से गुजर कर मख्मीलपुर गया.
कई स्थानों पर श्रद्धालुओं के द्वारा शरबत-पानी की व्यवस्था की गयी थी.
जुलूस के साथ बीडीओ, थानाध्यक्ष अशोक कुमार, एसआइ जगदीश पंडित, सरपंच सुजनता देवी, राजद नेता मंटू मल्होत्रा, जीप सदस्य आनंद चंद्रवंशी, भाजपा नेता शंभु साहू, डॉ ज्योति प्रसाद, समाजसेवी महंत सिंह चल रहे थे. उधर, शहरतेलपा ओपी क्षेत्र के बमभई में भी रामनवमी को लेकर जुलूस निकाला गया. रामनवमी के अवसर पर ग्रामीण एवं कस्बाई इलाकों में रामनवमी पर्व पूरी श्रद्धा एवं निष्ठा के साथ मनाया गया. अहले सुबह से ही मंदिरों में श्रद्धालुओं की लाइन लगने लगी थी. श्रद्धालुओं ने बजरंग बली की आराधना की. उसके बाद अपने-अपने घरों में महावीरी झंडा लगाया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें