मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक
Advertisement
रामनवमी को लेकर बरतें विशेष रूप से चौकसी
मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक अरवल (ग्रामीण) : डीएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक की गयी. इस दौरान कई निर्देश सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये. रामनवमी को लकर चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में अमन-चैन व शांति के […]
अरवल (ग्रामीण) : डीएसपी शैलेंद्र कुमार सिंह की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में मासिक अपराध गोष्ठी की बैठक की गयी. इस दौरान कई निर्देश सभी थानाध्यक्षों एवं पुलिस पदाधिकारियों को दिये गये. रामनवमी को लकर चौकसी बरतने का निर्देश देते हुए कहा कि हर हाल में अमन-चैन व शांति के माहौल में पर्व को संपन्न कराने के लिए शतर्कतापूर्वक कार्य करें. असामाजिक तत्वों पर पैनी नजर रखने का भी निर्देश दिया गया, ताकि किसी प्रकार की वैसे लोग अप्रिय हरकत न कर सके.
साथ ही अफवाह फैलाने वाले लोगों पर कानूनी कार्रवाई करने का निर्देश दिया. सभी थानाध्यक्षों को लंबित कांडों का शीघ्र निष्पादन करने व दोपहिया वाहनों की जांच लगातार करते रहने का निर्देश दिया. फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए सघन जांच अभियान चलाने एवं अापराधिक किस्म के लोगों पर पैनी नजर रखने के साथ उनकी गतिविधियों पर भी ध्यान रखने का निर्देश दिया गया. बैठक में पुलिस निरीक्षक रामदेव मांझी, सदर थानाध्यक्ष मनोज कुमार सिंह, संतोष कुमार के अलावा सभी थाना व ओपी अध्यक्ष मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement