अरवल ग्रामीण : बिहार रक्षा वाहिनी स्वयं सेवक संघ जिला इंकाई के तत्वावधान में 24 वें दिन भी हड़ताल जारी रहा. इस दौरान एक सभा का भी आयोजन किया गया जिसकी अध्यक्षता उपाध्यक्ष जमादार सिंह ने किया. सभा को संबोधित करते हुए वक्ताओं ने कहा कि सरकार के अड़ियल रवेया के कारण केन्द्रीय नेतृत्व ने निर्णय लिया है कि अगर 4 अप्रैल तक सरकार उनकी मांगों को नही मान लेती है तो 5 अप्रैल को सभी हड़ताली गृह रक्षक न्याय मार्च के तहत राज भवन का घेराव करने के लिए वाध्य हो जायेगे.
वक्ताओं ने जिले क्षेत्र के सभी गृह रक्षकों से उक्त तिथि को वर्दी धारण कर राजभवन घेराव में शामिल होने के लिए आहवान किया. वही कहा गया कि समान काम के बदले समान वेतन सर्वोच्च न्यायालय के फैसला को शीघ्र लागु करने के साथ-साथ 11 सूत्री मांगों को मानने की बाते कही गयी. सभा में प्रेमाधार प्रसाद, नकुल सिंह, विन्देश्वरी सिंह, मथुरा सिंह, खलील अंसारी, अरसद आलम, अरूण कुमार सिंह के अलावे संघ के डेलिगेट सियाराम सिंह ने भी भाग लिया.