करपी(अरवल) : मुख्यालय स्थित पटेल औद्योगिक शिक्षण संस्थान में पंचायत प्रतिनिधियों एवं आमलोगों की बैठक आयोजित कर रामनवमी के दिन भव्य आकर्षक जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया . बैठक की अध्यक्षता मंटू मल्होत्रा ने की. बैठक में रामनवमी के दिन राम- लक्ष्मण, सीता, हनुमान, समेत रामायण के अन्य पात्रों की वेष भूषा में एवं सैकड़ों की संख्या में महावीरी झंडा के साथ भव्य जुलूस निकालने का निर्णय लिया गया.
जुलूस देवी स्थान से निकल करपी के विभिन्न गलियों से होते हुए सहदेव यादव महाविद्यालय तक जायेगी एवं मां जगदंबा स्थान पहुंच कर समाप्त हो जायेगी.बैठक में स्थानीय सरपंच सुजनता देवी, पंचायत समिति जनक प्रसाद, डॉ ज्योति प्रसाद, शंभु साहू, पैक्स अध्यक्ष सतीश कुमार सक्सेना, नैन शर्मा, शंकर खत्री समेत दर्जनों लोग उपस्थित थे .