23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नहाय-खाय के साथ चार दिवसीय अनुष्ठान आज से

वंशी (अरवल) : लोक आस्था का पर्व चैती छठ को लेकर बाजारों में खरीदारों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. बाजार में कद्दू, सूप समेत अन्य सामग्री की दुकानें सज गयी हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चैती छठपूजा की सामग्री के भाव में काफी वृद्धि देखी जा रही है. बाजार में सूप 50 […]

वंशी (अरवल) : लोक आस्था का पर्व चैती छठ को लेकर बाजारों में खरीदारों के लिए भीड़ उमड़ पड़ी है. बाजार में कद्दू, सूप समेत अन्य सामग्री की दुकानें सज गयी हैं. पिछले वर्ष की अपेक्षा इस वर्ष चैती छठपूजा की सामग्री के भाव में काफी वृद्धि देखी जा रही है. बाजार में सूप 50 से 80 रुपये, वहीं कद्दू 25 से 35 रुपये में मिल रहे हैं.

गुरुवार को इमामगंज, करपी, माली, शहरतेलपा समेत विभिन्न बाजारों में छठपूजा को लेकर काफी भीड़ रही. वहीं शुक्रवार को नहाय-खाय के साथ चार दिनों का अनुष्ठान छठ पर्व की शुरुआत होगी. इसके लिए नदी, पोखर, घाट की सफाई स्वयंसेवी संस्था द्वारा की जा रही है. चैती छठ को लेकर कई गांवों के पोखरों तथा नदियों के पानी सूख जाने से डीजल पंप सेट, बिजली के मोटर से पानी भरने का कार्य किया जा रहा है. छठ को लेकर बाजारों तथा देहातों में भक्ति की बयार बह रही है. छठ के गीत सड़कों तथा गलियों में गूंज रहे हैं.

छठ को लेकर बाजार में पूजा सामग्री की हुई खरीदारी

स्वयंसेवी संस्था कर रही घाटों की सफाई

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें