अरवल : किंजर थाना क्षेत्र के परियारी बाजार में सोमवार की रात्रि करीब साढ़े नौ बजे परियारी निवासी प्रवीण कुमार (25 वर्ष) अपने गांव से ससुराल सिगोड़ी थाना क्षेत्र के चिकसी जा रहा था. बाइक से जाने के क्रम में शांतिपुरम बाजार में खड़े रोड रोलर में बाइक की टक्कर हो गयी जिससे वह वहीं गिर पड़ा. इसी दौरान एक ट्रक ने उसे कुचल दिया जिससे घटनास्थल पर ही उसकी मौत हो गयी. इधर, अरवल जिला मुख्यालय स्थित स्टेट बैंक के समीप एनएच 98 पर ट्रक की चपेट
में आने से एक व्यक्ति की मौत हो गयी. मृतक अरवल सिपाह निवासी कृष्णा साव (40 वर्ष) है. घटना के संबंध में बताया जाता है कि वह सड़क किनारे पैदल जा रहा था. इसी दौरान पटना से औरंगाबाद की ओर जा रहा ट्रक ने ठोकर मार दी. घटना के उपरांत ट्रक चालक गाड़ी लेकर भागने में सफल रहा.