27.4 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

पछुआ हवा से रबी फसल को नुकसान

अरवल, ग्रामीण : पिछले कई दिनों से तेज पछुआ हवा बहने से किसानों के चेहरे पर उदासी दिखने लगी है. तेज पछुआ हवा चलने के कारण जिले क्षेत्र के खेतों में लगाये गये रबी की फसलों को नुकसान होने की बात किसानों द्वारा बतायी जा रही है. जिन किसानों द्वारा पीछे रबी की बुआई की […]

अरवल, ग्रामीण : पिछले कई दिनों से तेज पछुआ हवा बहने से किसानों के चेहरे पर उदासी दिखने लगी है. तेज पछुआ हवा चलने के कारण जिले क्षेत्र के खेतों में लगाये गये रबी की फसलों को नुकसान होने की बात किसानों द्वारा बतायी जा रही है. जिन किसानों द्वारा पीछे रबी की बुआई की गयी है उनके फसलों को सूखने का भय किसानों को सता रहा है.

इस दौरान जिले क्षेत्र में लगाये गये गेहूं , खेसाड़ी, तेलहन, चना, मटर की पौधों में अभी फूल लगना ही प्रारंभ हुआ कि जारी तेज पछुआ हवा उक्त फसलों के फूल को झाड़ने का कार्य करने लगी है. कई किसानों ने गेहूं कि फसलों को पटवन करने के लिए तैयारी कर रहे थे तो कई किसानों ने अपने खेतों में सिंचाई कर दिया है. उन लोगों का कहना है कि तेज हवा बहने के कारण खेतों में लगे फसल गिरने लगी है. फसल गिरने के कारण उपज कम होने की चिंता सताने लगी है. वहीं तेलहनी फसलों की देर से बुआई करने वाले किसानों का कहना है कि तेज हवा बहने के कारण खेतों में फूल झड़ने लगा है.

अगर यह हवा 15 से 20 दिनों के बाद बहती तो उपज में काफी वृद्धि होती. किसान रामप्रवेश राम, सुनील कुमार, युगल किशोर सिंह, रवि कुमार, अशोक कुमार ने बताया कि इस वर्ष जिले क्षेत्र के कई किसानों द्वारा देर समय से रबी फसल कि बुआई किया गया था. जिसका मुख्य कारण था कि इस वर्ष विगत वर्षों की अपेक्षा बारिश होना बताया गया है. बारिश अधिक होने के कारण खेतों में नमी रहने के कारण रबी फसलों की बुआई देर से हुई. कई किसानों ने अपने खेतों में लगाये गेहूं की फसल का पहला पटवन ही किया है.

व इस तरह की तेज रफ्तार से बह रही हवा के कारण फसल मुरझाने लगे हैं. अगर इस तरह एक सप्ताह हवा बहना जारी रही तो कई प्रकार के जिले क्षेत्र में लगाये गये किसानों द्वारा रबी की फसल को बरबाद होने से रोका नहीं जा सकता है. वहीं कृषि वैज्ञानिकों का कहना है कि किसान बंधु इस मौसम में गरमा फसल, सब्जी, मक्का, सूर्यमुखी आदि लगाकर अपने आय को सुदृढ़ करने का काम कर सकते है. वहीं औषधीय पौधे को भी किसानों को लगाने का सलाह दिया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें