17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

स्कूल में नहीं हैं शिक्षक, पढ़ाई हो रही बाधित

घोसी : एक तरफ बिहार सरकार शिक्षा के प्रति सजग दिख रही है वही प्लस-टू राजकीय उच्च विद्यालय लखावर में अहम विषय के शिक्षक नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दशम वर्ग में 226 छात्र और 232 छात्राएं हैं. नवम वर्ग में छात्राओं की […]

घोसी : एक तरफ बिहार सरकार शिक्षा के प्रति सजग दिख रही है वही प्लस-टू राजकीय उच्च विद्यालय लखावर में अहम विषय के शिक्षक नहीं रहने से काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. विद्यालय से मिली जानकारी के अनुसार दशम वर्ग में 226 छात्र और 232 छात्राएं हैं. नवम वर्ग में छात्राओं की संख्या 224 एवं छात्र 206 हैं. वही इंटर में 123 छात्रों का नामांकन है.
विद्यालय में कुल कमरों की संख्या 13 है. जिसमें सात वर्ग कक्ष, एक कार्यालय कक्ष, एक कंप्यूटर कक्ष, एक कॉमन रूम, प्रयोगशाला रूम एवं एक लाइब्रेरी रूम है. शिक्षक की कुल संख्या 13 है. विद्यालय में बिजली नहीं है. छह शौचालय में चार शौचालय चालू अवस्था में है. पेयजल के लिए दो हैंडपंप हैं. वही खेल मैदान है. विद्यालय में गणित, भौतिकी, अंगरेजी एवं हिंदी जैसे विषय के शिक्षकों की घोर कमी है तो समझ सकते हैं विद्यालय में पढ़ने वाले छात्रों को कोर्स पूरा न होने पर उनकी राय. लखावर विद्यालय में नवम वर्ग की छात्र अमरनाथ एवं पूणा कुमारी ने बताया कि अंगरेजी, हिंदी, गणित जैसे महत्वपूर्ण विषय के शिक्षक नहीं रहने के कारण अंगरेजी की पढ़ाई बाधित हो रही है. इन विषय के लिए अलग से कोचिंग कर पढ़ाई पूरी करनी पड़ती है. जिससे अभिभावक पर अतिरिक्त खर्च उठाना पड़ता है.
वही शांति कुमारी ने बताया कि जिस विषय के शिक्षक नहीं हैं उसके लिए कोचिंग का सहारा लेना पड़ रहा है. बिजली की समस्या के कारण कंप्यूटर कक्ष चलाने में जेनेरेटर लाना पड़ता है. वही गरमी के दिनों में बच्चों को काफी परेशानी होती है. जब इस सिलसिले में प्रभारी प्रधानाध्यापक राजेश कुमार ने बताया कि विद्यालय में जिस विषय के शिक्षक नहीं है वैसे विषय की पढ़ाई पूरा कराने के लिए हम सभी शिक्षक मिल कर कोर्स को पूरा कराने में मदद करते हैं. और इसके लिए हम सभी शिक्षक तत्पर रहकर बच्चों का भविष्य बनाने में लगे रहते हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें