वंशी,अरवल : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड मुख्यालय से कुछ ही दूरी पर वसा सोनभद्र मठिया के ग्रामीण आज भी बिजली, सड़क समेत अन्य सुविधा से वंचित है. सरकार के द्वारा चलाया जा रहा लाभकारी योजनाओं का लाभ से कोसों दूर इस गांव के ग्रामीण पुनपुन नदी के तट पर बसा इस गांव की आबादी करीब 400 के ऊपर है जहां के लोग मजदूरी कर अपना जीवन गुजारने को मजबूर हैं. बिजली के अभाव में शाम होते ही ग्रामीण अपने घर में दुबक जाने को विवश हैं.
बिजली की मांग को लेकर ग्रामीण बिजली विभाग के अधिकारी से लेकर स्थानीय जनप्रतिनिधि से भी गुहार लगायी. आश्वासन तो मिलता रहा लेकिन आजादी के कई वर्ष गुजरने के बाद भी वंशी प्रखंड में ऐसे सैकड़ों गांव कस्बाइ इलाका है जहां के लोग बिजली से कोसों दूर हैं.