21.7 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उपसेवा केंद्र के कर्मी हड़ताल पर गये

करपी,अरवल : देश में बैकिंग सुविधा को सुदृढ़ एवं सरल बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक दस हजार की आबादी पर बैंकों द्वारा उपसेवा केंद्र खोला गया. जिसमें देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की महत्वाकांक्षी योजना जन-धन योजना और अटल पेंशन योजना समेत अन्य बैकिंग योजनाओं में योगदान देकर सरकारी योजनाओं को सफल किया. परंतु योगदान […]

करपी,अरवल : देश में बैकिंग सुविधा को सुदृढ़ एवं सरल बनाने के उद्देश्य से प्रत्येक दस हजार की आबादी पर बैंकों द्वारा उपसेवा केंद्र खोला गया. जिसमें देश में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोंदी की महत्वाकांक्षी योजना जन-धन योजना और अटल पेंशन योजना समेत अन्य बैकिंग योजनाओं में योगदान देकर सरकारी योजनाओं को सफल किया. परंतु योगदान देने वाले उपसेवा केंद्र के कर्मी बैंक प्रबंधन एवं अपनी मानदेय को लेकर बुधवार से हड़ताल पर चले गये.

इनके हड़ताल पर चले जाने से ग्राहकों को काफी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. उप सेवा कर्मियों ने बताया कि बीसी प्रबंधन एवं बैंकिग प्रबंधन के द्वारा हमलोग लगातार प्रताड़ित होते है बावजूद इसके पूरी तत्परता के साथ ग्राहकों का काम करते है. कर्मियों ने बताया कि अपनी समस्याओं को जब बीसी प्रबंधन के पास रखा जाता है तो धमकी दी जाती है कि काम करें नहीं तो बैकिंग कोड बंद कर दिया जायेगा. इन्होंने बताया कि मानदेय का भुगतान ससमय समेत अन्य मांगों को लेकर 24 फरवरी तक कार्य का बहिष्कार करने की बात कही. उपसेवा कर्मियों ने बताया कि हमलोगों को की मांग नहीं मानी गयी तो अनिश्चित कालीन हड़ताल करेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें