अरवल ग्रामीण : जन अधिकार पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष सह सांसद पप्पू यादव को मदनपुर, औरंगाबाद जाने के क्रम में अरवल जिले के विभिन्न स्थानों पर जोरदार स्वागत कार्यकर्ताओं द्वारा किया गया. इस अवसर पर उमेराबाद में जिलाध्यक्ष सुबोध यादव के नेतृत्व में पुष्पमाला देकर स्वागत किया व इनके समर्थन में नारे भी लगाये गये. स्वागत से अभिभूत राष्ट्रीय अध्यक्ष ने कार्यकर्ताओं को कहा कि जन अधिकार पार्टी गरीब, शोषित व पीड़ित की आवाज बनकर कार्य कर रही है.
इस जिला क्षेत्र में भी हमारी पार्टी सुबोध यादव के नेतृत्व में सफलतापूर्वक कार्य कर रही है और अधिक- से- अधिक पार्टी में लोगों को शामिल करने का आह्वान किया. वहीं बैदराबाद में मुकेश कुमार, बेलखारा में मुन्ना कुमार, तेलपा में दीपक कुमार के नेतृत्व में फूल माला भेंट कर भव्य रूप से स्वागत किया गया. इस अवसर पर नन्हे यादव, मनोज यादव, पप्पू कुमार, बबलू कुमार के साथ प्रदेश के नेता सुनील कुमार मौजूद थे.