Advertisement
बच्चों को विटामिन ए की खुराक
अरवल ग्रामीण : मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा के द्वारा सदर अस्पताल में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके लिए 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुराक पिलाने का कार्यक्रम चलाया जायंगा. सदर प्रखंड में 17 हजार 112 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया […]
अरवल ग्रामीण : मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी राजकुमार शर्मा के द्वारा सदर अस्पताल में बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाकर कार्यक्रम की शुरुआत की. इसके लिए 28 दिसंबर से 31 दिसंबर तक खुराक पिलाने का कार्यक्रम चलाया जायंगा. सदर प्रखंड में 17 हजार 112 बच्चों को विटामिन ए की खुराक पिलाने का लक्ष्य रखा गया है. जबकि वंशी में 8 हजार 26, कलेर में 16 हजार 102, करपी में 20 हजार 802, कुर्था में 13 हजार 824 बच्चों को दवा पिलाने का लक्ष्य रखा गया है.
इसके लिए उपस्वास्थ्य केन्द्र, अति प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र, आंगनवाड़ी केन्द्र एवं अतिरिक्त केन्द्र पर खुराक पिलाने का काय्र किया जायेगा. इसके तहत 104 महादलित टोलों का चयन किया गया है. खुराक पीलाने के लिए अरवल में 22, वंशी में 12, कलेर में 20, करपी में 28 एवं कुर्था में 22 महादलित टोलों का चयन किया गया है.
इन्होंने बताया कि विटामिन ए की खुराक 9 माह से पांच वर्ष तक के बच्चों को पिलाया जायेगा. कार्यक्रम को सफल बनाने के लिए इस कार्य में लगे सभी कार्यरत कर्मियों को तत्परता से कार्य करने का निर्देश दिया गया है. इस अवसर पर डाॅ विजय कुमार सिन्हा, अभिजीत अग्नीहोत्री, डाॅ अजय कुमार, डाॅ विजय कुमार, रोहीत कुमार, डीपीएम मुक्ता भारती के अलावे अन्य स्वास्थ्य कर्मी मौजूद थे.
विटामिन ए की खुराक के लिए प्रशिक्षण :कलेर.कलेर प्रखंड के प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र के सभागार में 28 तारीख से शुरू होने वाले विटामिन ए खुराक को लेकर एक दिवसीय प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया. जिसकी अध्यक्षता प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डाॅ विनोद कुमार ने किया.
विदित हो कि आगामी 28 दिसंबर से लेकर 31 दिसंबर तक प्रखंड क्षेत्र के सभी आंगनबाड़ी केंद्र, उपस्वास्थ्य केंद्र, स्कूलों के सभी ग्रामों के बच्चे को विटामिन ए का खुराक पिलाना है. जिसे एएनएम, आशा एवं आंगनबाड़ी कार्यकर्ताओं द्वारा पिलाया जायेगा. कार्यक्रम में बाल विकास परियोजना पदाधिकारी बीसीएम खान बाबू, स्वास्थ्य प्रबंधक अशरफ कमाल, केयर इंडिया के प्रखंड प्रबंधक रंजीत कुमार ने भी विटामिन ए की खुराक एवं इससे होने वाले फायदे पर विस्तृत रूप से प्रकाश डाला.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement