घोसी : राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद के निर्देश पर केंद्र सरकार के नोटबंदी के फैसले के विरोध में राजद कार्यकर्ताओं ने घोसी के बस पड़ाव के समीप एक दिवसीय धरना दिया. धरना की अध्यक्षता राजद प्रखंड अध्यक्ष रामदीप यादव ने की. धरना के द्वारा चार सूत्री मांग करते हुए वक्ताओं ने कहा कि देश के किसानों का कृषि कर्ज माफ किया जाये. नोटबंदी के कारण बेरोजगारों को 50- 50 हजार रुपये की राशि मुआवजा स्वरूप दे एवं सभी कारोबारियों को जिनका नोटबंदी के कारण कारोबार बंद हो गया है,
उसका कर्ज माफ किया जाये. नोटबंदी के कारण जितने लोगों की मौत हुई है उन्हें मुआवजा तथा उनके परिवार को सरकारी नौकरी दिया जाये. धरना में राजद जिला अध्यक्ष मुजफ्फर हुसैन राही, पप्पू यादव, नंदकिशोर यादव, रमेश यादव, इ विजय यादव, शिवलखन यादव समेत कई राजद कार्यकर्ताओं ने संबोधित किया.