करपी(अरवल) : स्थानीय ग्रामीणों एव नेताओं के काफी प्रयास के बाद भी प्रखंड कार्यालय के निकट स्थित उच्च विद्यालय का खेल मैदान अतिक्रमणकरियों से मुक्त नहीं हो सका. इसके कारण खेल परिसर काफी छोटा हो गया है और तो और खेल परिसर की बगल में स्थित कन्या मध्य विद्यालय की जमीन पर तो लोगों ने अतिक्रमण कर मकान भी बना लिया है. ग्रामीणों ने बताया कि आज के दो दशक पूर्व उच्च विद्यालय का खेल परिसर काफी बड़ा था. एक दो व्यक्ति ऐसे थे,
जो अंचल विभाग के कर्मियों एवं पदाधिकारियों से मिल कर खेल परिसर एवं कन्या मध्य विद्यालय की जमीन को धीरे- धीरे कर बेचना शुरू कर दिया. आज यह स्थिति है कि कन्या मध्य विद्यालय की जमीन पर कई लोगों ने मकान बना लिया. इससे खेल मैदान का एक बड़ा हिस्सा भी अतिक्रमणकारियों की चपेट में है. स्थानीय लोगों एवं कुछ नेताओं के साथ-साथ उच्च विद्यालय के प्रधानाध्यापकों के द्वारा भी कई बार अंचल विभाग एवं जिले के पदाधिकारियों को भी आवेदन देकर जमीन की मापी कराते हुए अतिक्रमणमुक्त कराने की मांग की गयी.