अरवल ग्रामीण : डीएम आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में आइसीडीएस की समीक्षा बैठक की गयी. इस दौरान सभी सीडीपीओ को आवश्यक निर्देश दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए डीएम ने कहा कि सभी सीडीपीओ अपने-अपने क्षेत्र में संचालित आंगनबाड़ी केंद्रों का निरीक्षण स्वयं करें. साथ ही जांच प्रतिवेदन कार्यालय को उपलब्ध कराएं. जिस केंद्र का संचालन सही तरीके से नहीं किया जा रहा है. उसकी सूची बना कर दें.
निर्माणाधीन आंगनबाड़ी केंद्रों के भवनों की जांच की पूरी विवरणी के साथ प्रतिवेदन सौंपने का निर्देश दिया. जिले क्षेत्र के पिंजरावां, अमरा, सोनभद्र, शहरतेलपा एवं बेलांव पंचायत स्थित आंगनबाड़ी केंद्रों की जांच के लिए निर्देश दिया गया. उन्होंने कहा कि जो भी आंगनबाड़ी केंद्र पर अनियमितता बरती जायेगी वैसे केंद्र के सेविका- सहायिका पर कठोर कार्रवाई की जायेगी. साथ ही जो पदाधिकारियों की लापरवाही के कारण केंद्र संचालन में गड़बड़ी की सूचना मिलेगी, उन पर भी कार्रवाई की जायेगी.