करपी अरवल : प्रखंड क्षेत्र के रोहाइ पंचायत के मुखिया संघ के जिला अध्यक्ष अभिषेक रंजन पर मंगलवार की रात हथियारबंद लोगों ने हमला कर दिया, जिसमें वे बाल-बाल बच गये. इस संबंध में मुखिया ने तीन नामजद सहित 10 लोगों के खिलाफ थाने में लिखित शिकायत की है. मुखिया ने बताया कि मंगलवार की शाम रोहाइ गांव से कब्रिस्तान की विवादित जमीन को सुलझाने के लिए दोनों समुदायों के साथ बैठक कर रात आठ बजे अपने चार अन्य साथियों के साथ पैदल अपने घर करवा लौट रहा था.
जैसे ही बड़की आहार के निकट पहुंचा घात लगाये बैठे रोहाइ गांव निवासी आलमगिर, हामिद मियां, लडन मियां तीनों हथियार लिये थे, जिसने उपस्थित अपने 10 अज्ञात लोगों से कहा कि यही मुखिया है हमलोगों ने इसे वोट देकर जिताया है और हमलोगों का काम नहीं करता तथा हमलोगों के विरुद्ध कार्य करता है इसे जान मार दो. इतना कहते ही मुझमें एवं मेरे साथ रहे चारों लोगों से वे लोग उलझ गये एवं मेरे पॉकेट से पांच हजार रुपये एवं गले से सोने की चेन छीन ली. मैं हल्ला करते हुए भागने लगा, तो उनलोगों ने मुझ पर फायर कर दिया, जिसमें हम बाल-बाल बच गये.