102 केंद्रों में महज 18 केंद्रों का ही है सरकारी भवन
Advertisement
निजी मकानों में चल रहे हैं 84 अांगनबाड़ी केंद्र
102 केंद्रों में महज 18 केंद्रों का ही है सरकारी भवन कुर्था अरवल : भले ही राज्य सरकार सूबे में शिक्षा व्यवस्था पर सजग दिख रही हो परंतु प्रखंड क्षेत्र का हालात यह है कि शून्य से तीन वर्ष के बच्चों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कराने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की […]
कुर्था अरवल : भले ही राज्य सरकार सूबे में शिक्षा व्यवस्था पर सजग दिख रही हो परंतु प्रखंड क्षेत्र का हालात यह है कि शून्य से तीन वर्ष के बच्चों तक गुणवत्ता पूर्ण शिक्षा ग्रहण कराने के उद्देश्य से आंगनबाड़ी केंद्रों की स्थापना की गयी थी, ताकि बच्चों को बेसिक ज्ञान हासिल हो सके. परंतु प्रखंड के भिन्न-भिन्न पंचायतों के गांवों के आंगनबाड़ी केंद्रों का हालात यह है कि कई आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकान में चलाये जाते हैं. प्रखंड के कुल 102 आंगनबाड़ी केंद्र संचालित हैं, जिसमें 18 आंगनबाड़ी केंद्र का सरकारी भवन है और शेष 84 आंगनबाड़ी केंद्र निजी मकानों में चलाये जा रहे हैं. निजी मकानों में चलने वाले कई आंगनबाड़ी केंद्र की सेविका,
सहायिका सरकार के नियमों को ताक पर रखकर मनमानी तरीके के अनुसार केंद्र का संचालन कर रही है. उक्त मामले के संबंध में प्रखंड के भिन्न-भिन्न गांव के ग्रामीणों के द्वारा चर्चा का विषय बना है कि सार्वजनिक स्थल पर आंगनबाड़ी केंद्र चलाने के बजाय सेविका खुद अपने निजी मकान में केंद्र चला रही है जो लूट खसोट का जरिया बना हुआ है. सेविका द्वारा मनमाने ढंग से पोषाहार से लेकर टीएचआर का वितरण करते हैं. वहीं कई तरह के लाभ तो ग्रामीणों को मिलती तक नहीं है. इस बाबत कुर्था सीडीपीओ स्नेह लता ने बताया कि प्रखंड में कुल 102 आंगनबाड़ी केंद्र है. जिसमें 18 भवन बने हैं, तीन बनकर तैयार हैं तथा तीन भवन निर्माणाधीन हैं. शेष किराये के मकान में चलाये जा रहे हैं.
वार्ड समिति का किया गठन :मोदनगंज. प्रखंड क्षेत्र के मोदनगंज पंचायत के वार्ड संख्या दो के वार्ड समिति का गठन प्रखंड विकास पदाधिकारी श्याम किशोर शर्मा की देखरेख में हुई. जिसमें सुनील कुमार को सचिव चुना गया. ज्ञात हो कि पूर्व में यहां पर विवाद के चलते वार्ड समिति का गठन नहीं हो पाया था. बैठक में मुखिया महेश प्रसाद, वार्ड सदस्य,पंच सहित दर्जनों लोग मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement