28.8 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रबी फसल की सिंचाई के लिए हो समुचित व्यवस्था

अरवल ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी, जिसमें कई प्रकार के आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रबी फसल की सिंचाई के लिए समूचित व्यवस्था समय के अनुकूल होना चाहिए […]

अरवल ग्रामीण : जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में समाहरणालय के सभाकक्ष में कृषि टास्क फोर्स की बैठक की गयी, जिसमें कई प्रकार के आवश्यक निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दिया गया. बैठक को संबोधित करते हुए जिलाधिकारी ने कहा कि रबी फसल की सिंचाई के लिए समूचित व्यवस्था समय के अनुकूल होना चाहिए ताकि किसानों को सिंचाई के लिए किसी भी प्रकार की परेशानी न उठाना पड़े. जिले क्षेत्र में बंद पड़े नल कूपों को अतिशीघ्र चालू करने का निर्देश दिया गया है.

विद्युत दोष के कारण बंद पड़े चार नलकूपों को अतिशीघ्र चालू कराने को कहा गया है. इस दौरान अनुपस्थित रहने वाले मत्स्य पदाधिकारी उतरी केयाल अभियंता, वन पदाधिकारी सिंचाई प्रमंडल दाउदनगर के पदाधिकारी को अनुपस्थित रहने के कारण स्पष्टीकरण कर विभाग को कार्रवाई करने का निर्देश दिया. साथ ही गव्य पदाधिकारी को कार्योँ में तेजी लाने का निर्देश दिया गया. इस दौरान बताया गया कि चार जनवरी को मुख्य सोन नहर में सिंचाई के लिए पानी उपलब्ध करा दिया जायेगा. वहीं 68 पैक्सों में 36 पैक्सों को धान क्रय करने के लिए कैश क्रेडिट कर दिया गया है.

बाकि पैक्सों को एक सप्ताह के भीतर कैश क्रेडिट करा दिया जायेगा. ताकि किसानों का धान क्रय असानी से किया जा सके. इस मौके पर जिला कृषि पदाधिकारी रामबाबू, जिला पशुपालन पदाधिकारी वाल्मिकी शर्मा के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें