21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

युवा कैशलेस ट्रॉजेक्शन में बढ़ावा को दें सहयोग

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर राजकीय मध्य विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन करपी जिप सदस्य आनंद चन्द्रवंशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया. कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कैशलेस ट्रॉजेक्शन को […]

कुर्था अरवल : स्थानीय प्रखंड क्षेत्र के मानिकपुर राजकीय मध्य विद्यालय में नेहरू युवा केंद्र अरवल के तत्वावधान में पड़ोस युवा संसद कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसका विधिवत उद्घाटन करपी जिप सदस्य आनंद चन्द्रवंशी ने दीप प्रज्ज्वलित कर किया.

कार्यक्रम के दौरान वक्ताओं ने भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश में कैशलेस ट्रॉजेक्शन को बढ़ावा देने की मुहिम को युवा पीढ़ी आगे बढ़ाये और देश को एक शक्तिशाली राष्ट्र निर्माण में सहयोग दें. साथ ही स्वच्छता के मुहिम में भी युवा पीढ़ी बढ़ चढ़कर हिस्सा लें वहीं अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद के प्रदेश मंत्री मुकेश कुमार ने केंद्र सरकार द्वारा संचालित योजना जनधन योजना, अटल पेंशन योजना, जीवन ज्योति योजना समेत केंद्र सरकार के कई योजनाओं पर विस्तार पूर्व प्रकाश डाला वहीं कई वक्ताओं द्वारा साक्षरता, बाल विवाह, महिला शसक्तिकरण, पर्यावरण संरक्षण समेत तमाम विषयों पर विस्तार पूर्वक प्रकाश डाला. इस मौके पर धर्मेंद्र तिवारी, हरि शंकर कुमार, पवनेश कुमार, ओम प्रकाश शर्मा, कौशल कश्यप, संतोष पासवान, वीरेंद्र प्रसाद समेत कई गणमान्य लोग उपस्थित थे वही कार्यक्रम की अध्यक्षता मनोज कुमार ने की जबकी संचालन राष्ट्रीय युवा स्वयं सेवक राहुल वत्स व धन्यवाद ज्ञापन राजेश कुमार ने की उक्त आशय की जानकारी उन्होंने प्रेस बयान जारी कर दिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें