11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

उत्सवी माहौल में मना अरवल जिले का 15वां स्थापना दिवस

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी अरवल (ग्रामीण) : जिले का 15वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस को लेकर सर्व प्रथम स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर के अलावा कई कार्यालयों व विद्यालय के परिसर में पौधारोपण […]

बच्चों ने निकाली प्रभातफेरी

अरवल (ग्रामीण) : जिले का 15वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास मनाया गया. इस अवसर पर पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के तहत कई कार्यक्रमों का आयोजन किया गया. स्थापना दिवस को लेकर सर्व प्रथम स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी का आयोजन किया गया. समाहरणालय परिसर के अलावा कई कार्यालयों व विद्यालय के परिसर में पौधारोपण वन क्षेत्र पदाधिकारी चौहान शशिभूषण सिंह की देखरेख में किया गया.
इस कार्य में पदाधिकारी, राजनीतिक दल के लोगों के अलावा काफी संख्या में स्कूली बच्चों व शिक्षकों ने भाग लिया. स्वतंत्रता संग्राम सेनानी गोदानी सिंह महाविद्यालय के परिषद में कई तरह के खेलों का आयोजन किया गया. इस दौरान महिलाओं द्वारा कुरसी म्यूजिक प्रतियोगिता, चम्मच-नीबू दौड़ का आयोजन किया गया. इसके साथ ही स्कूली छात्राओं द्वारा धीमी गति साइकिल रेस का आयोजन किया गया.
वहीं, नगर भवन में छात्र-छात्राओं द्वारा गीत-संगीत के अलावा अनेक प्रकार के कार्यक्रम आयोजित किये गये. इसमें छात्र-छात्राओं ने एक से बढ़ कर एक कार्यक्रम प्रस्तुत किये. पूरे दिन जिला मुख्यालय में उत्सव का माहौल कायम रहा. स्थानीय सोन नदी में अचानक बाढ़ आ जाने के कारण जिलाधिकारी आलोक रंजन घोष कार्यक्रम में शामिल नहीं हो सके.
बच्चों ने बिखेरा जलवा : जिला स्थापना दिवस के अवसर पर आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम में स्कूली छात्र-छात्राओं ने नगर भवन में अपना जलवा बिखेरा. इस अवसर पर नन्हें बच्चों ने भी अपनी कला का प्रदर्शन किया. बच्चों के कला प्रदर्शन से उपस्थित लोग ताली बजाने को विवश हो गये. कार्यक्रम के दौरान बच्चों द्वारा स्वागत गान, कजरी, देश भक्ति गीत, का प्रस्तुतीकरण किया गया. इस कार्यक्रम में असेम्बली ऑफ गौड प्लस टू सकरी अरवल, डीएवी विद्यालय जवाहर नवोदय विद्यालय, जीए उच्च विद्यालय, एसडीएस पब्लिक स्कूल, उमैराबाद, उच्च विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने भाग लिया. सभी आयोजनों में भाग लेने वाले प्रथम द्वितीय एवं तृतीय को आकर्षक पुरस्कार से सम्मानित किया जायेगा.
15 साल का हुआ अरवल : जिले के 15वें स्थापना दिवस कार्यक्रम का आगाज विकास दौड़, पौधारोपण व प्रभातफेरी से हुआ. जिसकी शुरूआत जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने हरी झंडी दिखाकर किया. इस अवसर पर सभी सरकारी कार्यालय, विद्यालय परिसर के अलावा अन्य स्थानों पर बड़े पैमाने पर पौधारोपण किया गया. इसके लिए वन विभाग द्वारा व्यापक पैमाने पर पौधों की व्यवस्था की गयी थी. वहीं विकास दौड़ में जिला एवं अन्य कार्यालयों में पदस्थापित पदाधिकारी के अलावा कई विद्यालय के छात्र-छात्राएं, फुटपाथी दुकानदार संघ व कई बुद्धिजीवियों ने भाग लिया.
विकास दौड़ का आयोजन प्रखंड परिसर से शहर के विभिन्न मार्गों पर किया गया. विकास दौड़ के
माध्यम से लोगों को जिले की विकास में पूर्ण रूप से सहभागिता सुनिश्चित के उद्देश्य से जागृत किया गया. वहीं, स्कूली बच्चों द्वारा प्रभातफेरी
निकाल कर लोगों को जिला स्थापना से संबंधित श्लोगन के माध्यम से जागरूक किया गया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें