11.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगाया अत्याचार का आरोप

अरवल : गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में भीमराव आंबेडदकर अनसूचित जाति छात्रावास सह बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कुमार सुनिल सिन्हा की पत्नी विभा सिन्हा ने अपने पति पर अत्याचार का आरोप लगाकर अपने और अपने दो पुत्रियों की सुरक्षा की गुहार आवेदन देकर लगायी है. डीएम अालोक रंजन घोष ने आवेदन […]

अरवल : गुरुवार को डीएम के जनता दरबार में भीमराव आंबेडदकर अनसूचित जाति छात्रावास सह बालिका उच्च विद्यालय में कार्यरत शिक्षक कुमार सुनिल सिन्हा की पत्नी विभा सिन्हा ने अपने पति पर अत्याचार का आरोप लगाकर अपने और अपने दो पुत्रियों की सुरक्षा की गुहार आवेदन देकर लगायी है.

डीएम अालोक रंजन घोष ने आवेदन को निबटारा के लिए महिला हेल्पलाइन में भेज दिया है. शिक्षक की पत्नी ने अपने आवेदन में कहा है कि उसकी दो पुत्री हैं जिसमें अाकांक्षा एनआइटी भुवनेश्वर में पढ़ती है जबकि दूसरी रांची में पढ़ती है लेकिन उसके पति दो-तीन वर्षों से बेटी की पढ़ाई का खर्च तथा उसका खर्च नहीं दे रहे हैं. फिलहाल वह बेटियों को पटना के घर में किराये से खर्च चला रही है. आवेदन में शिक्षक के आचरण पर भी उंगली उठायी गयी है .

दोनों बेटियों की पढ़ाई का खर्च दिलवाने और अपनी सुरक्षा की मांग डीएम से की है. जनता दरबार में डीडीसी बिन्देश्वरी प्रसाद, एसडीओ सत्येंद्र कुमार, जिला आपूर्त्ति पदाधिकारी अशोक कुमार त्रिपाठी, वरीय उपसमाहर्त्ता अशोक कुमार, जिला कल्याण पदाधिकारी दिलेंद्र कुमार सहित अन्य पदाधिकारी उपस्थित थे. जनता दरबार में कुल 67 मामले पहुंचे जिसमें शेष मामलाें का ऑन स्पॉट निष्पादन कर दिया गया.

शेष मामले को संबंधित विभाग के पास निष्पादन के लिए भेजा गया. मुख्य रूप से इंदिरा आवास में कम अंक रहने के बाद योजना का लाभ नहीं मिलना, अहरा से अतिक्रमण हटाने, स्थानांतरित बिजली बिल सुधारने सहित अन्य मामले जनता दरबार में पहुंची.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें