अन्य प्रदेशों में भी जा रहा कुर्था का तिलकुट
Advertisement
तिलकुट की महक से गुलजार हो रहा बाजार
अन्य प्रदेशों में भी जा रहा कुर्था का तिलकुट कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों तिलकुट की सोंधी महक से पूरा बाजार गुलजार दिख रहा है. वहीं कुर्था के बने स्वादिष्ट व खास्ता तिलकुट बिहार ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी इसकी सोंधी महक पहुंच रही है. एक माह पूर्व से ही […]
कुर्था (अरवल) : प्रखंड क्षेत्र में इन दिनों तिलकुट की सोंधी महक से पूरा बाजार गुलजार दिख रहा है. वहीं कुर्था के बने स्वादिष्ट व खास्ता तिलकुट बिहार ही नहीं बल्कि अन्य प्रदेशों में भी इसकी सोंधी महक पहुंच रही है. एक माह पूर्व से ही बाजार में तिलकुट की सोंधी महक मिल रही है.
इस बावत बाबा महावीर तिलकुट भंडार के संचालक दिलीप कुमार पंडा व अनिल कुमार ने संयुक्त रूप से बताया कि हर वर्ष की तरह इस वर्ष भी अच्छे किस्मों के तिल से तिलकुट बनाया जा रहा है. महंगाई के बावजूद तिलकुट के दामों में मामूली इज्जाफा हुई है. गुड़ की तिलकुट की कीमत 180 रुपये प्रति किलो,चीनी की तिलकुट 160 रुपये किलो व खोये की तिलकुट 280 रुपये प्रति किलो की दर से बिक रहे हैं.
वहीं उन्होंने कहा कि उन्नत किस्म के व खास्ता तिलकुट को ले अन्य राज्यों से कारीगर को बुलाया जाता है. वहीं कारीगर विनय कुमार, राजीव कुमार, विनोद प्रसाद, दिलीप कुमार , श्यामा चरण प्रसाद, ने संयुक्त रूप से कहा कि तिलकुट की बहुत सारी वेरायटी बनाया जा रहा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement