काको : पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने सोमवार को काको थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाने में लंबित कांडों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात अभिलेखों की जांच की. जांच के बाद एसपी ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बच […]
काको : पुलिस कप्तान आदित्य कुमार ने सोमवार को काको थाने का औचक निरीक्षण किया. इस दौरान एसपी ने थाने में लंबित कांडों के संबंध में जानकारी प्राप्त की तत्पश्चात अभिलेखों की जांच की. जांच के बाद एसपी ने कांडों के निष्पादन में तेजी लाने का निर्देश देते हुए कहा कि कोई भी अपराधी बच नहीं पाये यह सुनिश्चित किया जाये. कांडों के निष्पादन से पूर्व मामले की सही तरीके से जांच की जाये ताकि कोई निर्दोष बेवजह परेशान न हो.
एसपी ने थाने में रखें अभिलेखों को सूचीबद्ध करते हुए उसे व्यवस्थित तरीके से रखने का निर्देश दिया. निरीक्षण के उपरांत पुलिस अधीक्षक द्वारा 100 गरीब लाचार व बेघर लोगों के बीच कंबल का वितरण किया. इस दौरान एसपी ने कहा कि पुलिस से डरने की आवश्यकता नहीं है . हर छोटी -बड़ी घटना की जानकारी पुलिस को दें ताकि पुलिस समय रहते उस पर कार्रवाई कर सके.
प्रतिमा पर किया माल्यार्पण
अरवल (ग्रामीण). पूर्व विधायक स्व दुलारचंद सिंह यादव की दूसरी पुण्यतिथि उनके पैतृक आवास पर लोजपा राष्ट्रीय महासचिव डाॅ सत्यानंद शर्मा की उपस्थिति में मनाया गया,जिसकी अध्यक्षता जिला अध्यक्ष लोजपा वशिष्ठ पासवान ने की. इस अवसर पर उनके आदमकद प्रतिमा पर माल्यापर्ण किया. डाॅ शर्मा ने कहा कि स्व दुलारचंद्र यादव,लोजपा पार्टी के समर्पित कार्यकर्ता थे.
यही करण है कि पार्टी के अलावा अपने क्षेत्र की जनता के सामने काफी लोकप्रिय रहे. गरीबों की आवाज व क्षेत्रिय समस्याओं के समाधान के लिए जुझारूपन व्यक्तित्व सामाजिक समरूपता एवं समरस्ता के लिए उन्हें आज भी याद किया जाता है. इस अवसर पर प्रदेश महासचिव विष्णु पासवान ,पूर्व शिक्षक जयप्रकाश सिंंह, प्रो दिनदयाल सिंंह, संजय कुमार, राजलक्ष्मी , विकास कुमार, के अलावा अन्य लोगों ने भी सभा को संबोधित किया.