10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

व्यवसायी से 4.5 लाख की लूट

कलेर (अरवल) : मेहंदिया थाने के कोनी कुट्टी ग्राम के सामने एनएच 98 पर तीन बाइक सवार लुटेरों ने व्यवसायी से मिर्च का पाउडर एवं हथियार का भय दिखा कर करीब साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार राय ने बताया कि दाउदनगर के थोक […]

कलेर (अरवल) : मेहंदिया थाने के कोनी कुट्टी ग्राम के सामने एनएच 98 पर तीन बाइक सवार लुटेरों ने व्यवसायी से मिर्च का पाउडर एवं हथियार का भय दिखा कर करीब साढ़े चार लाख रुपये लूट लिये. घटना के बारे में जानकारी देते हुए पुलिस उपाधीक्षक संतोष कुमार राय ने बताया कि दाउदनगर के थोक व्यवसायी सत्येंद्र प्रसाद, मेहंदिया, परसी, बलिदाद आदि जगहों पर दुकानों में किराना सामान बेचने का काम करते थे तथा वहां से वे सोमवार के दिन साप्ताहिक वसूली किया करते थे.

आज विभिन्न जगहों के कई दुकानों से करीब साढ़े चार लाख रुपये संग्रह कर सत्येंद्र कुमार दाउदनगर जा रहे थे. इसी क्रम में वे जैसे ही मेहंदिया थाना क्षेत्र के कोनी कुट्टी ग्राम के सामने पहुंचे कि पीछे से घात लगाये बाइक सवार तीन लुटेरों ने इन लोगों के आंखों में मिर्च का पाउडर झोंक दिया. इसके बाद धक्का देकर उन्हें गाड़ी से गिरा दिया तथा डिक्की में रखे साढ़े चार लाख रुपये लूट कर चलते बने. व्यवसायी सत्येंद्र प्रसाद के साथ एक और व्यक्ति गाड़ी पर सवार था,

लेकिन भय के मारे वह कुछ नहीं कर सका. डीएसपी संतोष कुमार राय ने बताया कि व्यवसायी के बयान के आधार पर प्राथमिकी दर्ज की जा रही है एवं संदेहास्पद लोगों पर कड़ी नजर रखी जा रही है. डीएसपी के अनुसार बाइक पर सवार लुटेरे मेहंदिया से होते हुए करपी की ओर भागे हैं. घटना की विस्तृत जानकारी इकट्ठा की जा रही है. बहुत जल्द ही मामले का खुलासा कर दिया जायेगा. मौके पर मौजूद व्यवसायी सत्येंद्र प्रसाद काफी सहमा नजर आ रहा था एवं उसने रुपये लूट में मिर्च पाउडर एवं हथियार का भय दिखाने की बात कही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें