वंशी(अरवल) : बिजली विभाग के वरीय पदाधिकारी एवं स्थानीय कर्मी की लापरवाही के कारण बिजली की आंखमिचौनी से काफी परेशान हैं. उपभोक्ताओं ने कई बार विभाग एवं जनप्रतिनिधि से जर्जर तार को बदलने की मांग की है, लेकिन नहीं बदला गया. इसके कारण कब कहां तार टूट कर गिर जायेगा, इसका ठिकाना नहीं है.
बिजली के तार को बदलने के मांग पर पूर्व जिला पदाधिकारी कुंवर जंगबहादुर ने विभाग को जर्जर तार बदलने का निर्देश दिया था, लेकिन जिला पदाधिकारी के निर्देश का पालन आज तक विभाग के पदाधिकारी ने नहीं किया. खजुरी पावर हाउस से कोचहसा फीटर तक काफी पुराने एवं जर्जर तार है, जो बराबर टूट कर गिरता रहता है. ग्रामीण उपभोक्ता अगर तत्पर नहीं होते तो क्षेत्र के उपभोक्ता अंधेरे में महीनों गुजारना पड़ता है. विभाग में जमे कर्मी सिर्फ खानापूर्ति करते हैं.