दीपावली को लेकर बाजारों की रौनक बढ़ी कुर्था
(अरवल) : दुर्गापूजा के समापन के बाद लोग दीपावली की तैयारी में पूरी तरह से जुट गए हैं. दीपावली को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुर्था मानिकपुर व मोतेपुर बाजारों में इलेक्ट्रॉनिक्स की दुकानों में आधूनिक लाइट से सज चुकी है. वहीं लक्ष्मी पूजा की तैयारियों को लेकर चुनारगढ़ के बने मिट्टी के भगवान लक्ष्मी व गणेश की प्रतिमाओं की भी दुकानें पूरी तरह से सज चुकी है. वहीं पेंट व सेम की दुकानों में भी आये दिन भीड़ देखने को मिल रही है.