सात माह गुजर गए नहीं मिली पुस्तकेंहाल सोनभद्र वंशी सूर्यपूर प्रखंड के मध्य विद्यालय कावर्ग छह से आठ तक छात्र बगैर पुस्तक कर रहे हैं पढ़ाई पुस्तकें नहीं मिलने से पढ़ाई पर पड़ रहा असरकरपी
(अरवल) : सोनभद्र वंशी सूर्यपुर प्रखंड के मध्य विद्यालय के छात्र बगैर पुस्तक के ही पढ़ाई करने को विवश हैं. जबकि नया सत्र शुरू हुए सात माह गुजर गये. मिली जानकारी के अनुसार इस प्रखंड क्षेत्र के वर्ग एक से पांच तक के बच्चों के बीच पुस्तक उपलब्ध करायी गई वहीं वर्ग छह से आठ तक छात्र बगैर पुस्तक के ही पढ़ाई करने को मजबूर है.
बतातें चले कि सर्व शिक्षा अभियान के द्वारा विद्यालयों में वर्ग एक से आठ तक के बच्चों के बीच नि:शुल्क पुस्तक उपलब्ध करवाया जाता है. लेकिन इस प्रखंड क्षेत्र के विद्यालयों के छात्रों के बीच वर्ग छह से आठ तक की पुस्तकें उपलब्ध नहीं करायी जा सकी है. सत्र की समाप्ति में मात्र पांच माह ही बचे हैं.
पुस्तक उपलब्ध नहीं कराये जाने के कारण छात्रों को तो कठिनाईयों का सामना करना ही पड़ रहा है. शिक्षकों को भी पुस्तक नहीं रहने के कारण शिक्षण कार्य करने में कठिनाईयों का सामना करना पड़ रहा है. क्योंकि बगैर पुस्तक के शिक्षक अपने हिसाब से पठन-पाठन कार्य कर रहे हैं. अभिभावकों ने बताया कि पुस्तक नहीं रहने के कारण बच्चे घर पर भी पढ़ाई नहीं कर पाते हैं.