अरवल (ग्रामीण) : सदर प्रखंड व कलेर प्रखंड के कई विद्यालयों में सत्येंद्र सिंह जिला समन्वयक एवं जिला साधन सेवी मिथिलेश शर्मा ने औचक निरीक्षण किया . निरीक्षण में कई विद्यालयों में मध्याह्न भोजन में अनियमितता पायी गई. जिला समन्वयक ने बताया कि निरीक्षण के दौरान उत्क्रमित मध्य विद्यालय गौरा के विद्यालय प्रभारी सुशीला देवी अनुपस्थित पायी गईं.
उनकी अनुपस्थिति में विद्यालय का संचालन एवं अन्य कार्य शिक्षक अनिरुद्ध कुमार के द्वारा किया जा रहा था. निरीक्षण के दौरान जांच के क्रम में मध्याह्न भोजन से संबंधित मध्याह्न भोजन पंजी, गुणवतापंजी , संचालन के विरुद्ध अमिश्रव एवं किसी भी प्रकार का अभिलेख का अवलोकन नहीं कराया गया.
उपस्थित शिक्षक ने बताया कि प्रभारी द्वारा किसी भी प्रकार का अभिलेख नहीं सौपा गया है. इन्होंने बताया कि मध्याह्न भोजन से संबंधित अभिलेख सौंप कर नहीं जाना विद्यालय प्रभारी के कार्य की लापरवाही को दर्शाता है. वहीं कलेर प्रखंड के मध्य विद्यालय इंजोर के प्रभारी श्याम रजक के द्वारा मध्याह्न भोजन पंजी को अद्यतन नहीं किया गया था. विद्यालय प्रभारी के द्वारा मध्याह्न भोजन पंजी के अवशेष कॉलम को रिक्त रखा गया था. इस विद्यालय में कुल नामांकित बच्चों की संख्या 527 पायी गई. जबकि 299 बच्चों की उपस्थिति दर्ज की गयी थी.