अरवल (ग्रामीण) : जिला स्तरीय कृषि टास्क फोर्स की बैठक जिला पदाधिकारी आलोक रंजन घोष की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में हुई .बैठक में जिला पदाधिकारी ने कहा कि डीजल अनुदान की राशि किसानों के खाते में हर हाल में 30 अक्तूबर तक उपलब्ध करायें. इसके लिए जिला कृषि पदाधिकारी को अब तक राशि उपलब्ध नहीं कराने के लिए फटकार भी लगाई गई . इस निर्देश का अनुपालन नहीं करने वाले कर्मियों पर कार्रवाई करने की बात की गई.
दो दिनों के अंदर डीजल अनुदान के लिए आवेदन जांच कर सूचीबद्ध करने का निर्देश दिया . इस दौरान जिला पदाधिकारी ने धान की क्रॉप कटिंग समय से कराने के लिए जिला कृषि पदाधिकारी व जिला सांख्यिकी पदाधिकारी को निर्देश दिया . वहीं जिला पशुपालन पदाधिकारी को पंचायत स्तर पर पशुपालकों की सूची तैयार कर कीट वितरण करने का निर्देश दिया.
बैठक के दौरान कलेर प्रखंड से प्राप्त डीजल अनुदान की राशि शत प्रतिशत वितरण करने की बात कही गई. वहीं कुर्था प्रखंडों में 4 लाख रुपए की सूची बनाकर बैंकों के पास भेजा गया है. अरवल प्रखंड में 6 लाख रुपए की सूची बनाकर बैंको को भेजा गया है. जबकि करपी व वंशी प्रखंड के किसानों को डीजल अनुदान की राशि का वितरण नहीं किया गया है. इस पर जिला पदाधिकारी ने इन प्रखंडों में शीघ्र डीजल अनुदान की राशि वितरण करने का निर्देश संबंधित पदाधिकारियों को दी . वहीं बैठक में अनुपस्थित रहने वाले पदाधिकारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है. अनुपस्थित रहने वाले विभाग में एलडीएम बीजी गुप्ता , जिला सहकारिता पदाधिकारी जिला उद्यान पदाधिकारी व जिला मत्स्य पदाधिकारी से स्पष्टीकरण देने को कहा गया है. बैठक में जिला कृषि पदाधिकारी कृष्णा नंद चक्रवर्ती, जिला सांख्यिकी पदाधिकारी शैलेंद्र कुमार पांडेय,विद्युत कार्यपालक अभियंता प्रभात कुमार के अलावा अन्य पदाधिकारी मौजूद थे.