धूलकण से हो रही लोगों को परेशानी
अरवल(ग्रामीण) : एनएच 110 के किनारे बसने वाले लोगों को इन दिनों वाहन के आवागमन के दौरान उड़ती धुल से परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जिसका मुख्य कारण संवेदक के द्वारा पथ निर्माण के लिए पूर्व निर्मित सड़क को उखाड़ना है. एनएच 110 के निर्माण की धीमी गति के कारण पथ के किनारे बसे गांवों के लोगों को सुबह से देर रात तक धुलकण का सामना करना पड़ता है.
इस मार्ग के किनारे बसे मौथा ग्राम के लोगों का कहना है कि सड़क पर डाले गये मोरम मीट्टी के कारण इस मार्ग से गुजरने वाले वाहनों से धुलकन उड़ने लगता है. धुलकन उड़ने के कारण हम सभी सड़क किनारे बसे लोगों को सुबह से देर शाम तक परेशानी होती है. इस संदर्भ में नप सदस्य नीलू देवी का कहना है कि सड़क पर मिट्टी, गिट्टी, मोरम के कारण धूल कण उड़ने से लोगों को परेशानी हो रही है. संवेदक को शीघ्र ही कालीकरण करने से इस समस्या से निजात मिल सकता है.