(अरवल) : शकुराबाद मोड़ स्थित नवयुवक दुर्गापूजा समिति द्वारा इस वर्ष भी भव्य आयोजन की तैयारी चल रही है. परन्तु सबसे दिगर बात यह है कि कुर्था के 22 वर्षीय युवक राजू कुमार अपने दृढ़ निश्चय का परिचय देते हुए इस बार में अपनी छाती पर कलश स्थापित करने का निर्णय लिया.
राजू को देखने के लिए प्रखंड क्षेत्र के भिन्न -भिन्न गांवों से आये दिन बड़ी संख्या में महिला व पुरुष की भीड़ उम़ड़ रही है वहीं पूजा कमेटी के आयोजकों द्वारा दिन रात उक्त युवक की गंभीरता से देख भाल की जा रही है.
वहीं दुर्गापूजा को लेकर प्रखंड क्षेत्र के कुर्था मानिकपुर व मोतेपुर बाजारों के भिन्न-भिन्न पूजा कमेटियों द्वारा आकर्षक रूप से पंडालों का निर्माण कराया जा रहा है.वहीं कुर्था बीच बाजार में इस बार मां दुर्गा की प्रतिमा पटना के हनुमान मंदिर का नमुना बनाये जा रहे पंडाल में स्थापित किया जायेगा, वहीं शकुराबाद मोड़ व विद्रोही चौक पर भी बेहतर तरीके से तथा अत्याधुनिक लाइट से पूजा पंडालों को सजाने की तैयारी चल रही है.