Advertisement
डीएम के निरीक्षण में गैरहाजिर मिले शिक्षक
अरवल : डीएम आलोक रंजन घोष के औचक निरीक्षण में कोरियम चौकी उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थिति पाये गये. डीएम ने बताया कि सोमवार को वे दोनों स्कूल में 9.45 के करीब पहुंच गये. उस समय महज एक शिक्षक उपस्थित था. जबकी दो से तीन छात्र उपस्थित थे. डीएम ने गैरहाजिर सभी […]
अरवल : डीएम आलोक रंजन घोष के औचक निरीक्षण में कोरियम चौकी उच्च विद्यालय एवं मध्य विद्यालय में शिक्षक अनुपस्थिति पाये गये. डीएम ने बताया कि सोमवार को वे दोनों स्कूल में 9.45 के करीब पहुंच गये.
उस समय महज एक शिक्षक उपस्थित था. जबकी दो से तीन छात्र उपस्थित थे. डीएम ने गैरहाजिर सभी शिक्षकों का एक दिन का वेतन काटने के साथ ही प्रधानाध्यापक को जबाबदेही तय करते हुए सभी से जवाब मांग है. उन्होंने छात्रों कि उपस्थिति पंजी का जांच किया. विगत एक सप्ताह में सीर्फ एक दिन 80 छात्रों की उपस्थिति बनाया पाया गया.
शेष दिनों में तीन से चार छात्र की ही उपस्थिति बनाया गया. डीएम ने बताया कि उन्होंने संचालित स्वीप कार्यक्रम के लिए भदासी एवं फखरपुर मतदान केन्द्रों की जांच की. इस 100 मतदाताओं में किसी ने इपिक कार्ड नहीं मिलने तो किसी ने मतदाता सूची में नाम नहीं जोड़ने की भी शिकायत की. इस दौरान दोनों मतदान केन्द्राें पर बीएलओ अनुपस्थित पाया है. उन्होंने बताया कि जिला शिक्षा पदाधिकारी को आवश्यक निर्देश दे दिया गया है.
उधर जिला शिक्षा पदाधिकारी ओम प्रकाश ने बताया कि पखरपुर बीएलओ अनिल कुमार वर्मा एवं मनोज कुमार तथा भदासी के बीएलओ निर्मल कुमार को दो दिनों के अंदर सभी उपलब्ध इपीक कार्ड वितरण करने तथा मतदाता सूची में प्रतिक्षा के तहत नाम जोड़ने कि कारवाई पूरी करने का निर्देश दिया.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement