20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीडीपीओ पर कार्रवाई की मांग को लेकर तीसरे दिन भी अनशन जारी

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में धांधली को लेकर सीडीपीओ पर कार्रवाई समेत विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठी कुर्था भाग-दो की जिप सदस्या चंपा देवी का अनशन आज तीसरे दिन जारी रहा. हालांकि अनशन की सूचना पाकर जिले से आये अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, डीडीसी रंजन कुमार, […]

कुर्था (अरवल) : स्थानीय प्रखंड मुख्यालय में आंगनबाड़ी केंद्रों पर पोषाहार में धांधली को लेकर सीडीपीओ पर कार्रवाई समेत विभिन्न मांगों को लेकर अनशन पर बैठी कुर्था भाग-दो की जिप सदस्या चंपा देवी का अनशन आज तीसरे दिन जारी रहा. हालांकि अनशन की सूचना पाकर जिले से आये अनुमंडल पदाधिकारी सत्येंद्र कुमार, डीडीसी रंजन कुमार, डीआरडीए डायरेक्टर रिचा कमल समेत जिले के कई पदाधिकारियों ने अनशन स्थल पर पहुंच कर अनशन तोड़ने की अपील करते हुए काफी समझाया-बुझाया, परंतु सफल नहीं हो सके.
जिप सदस्या की स्वास्थ्य में निरंतर गिरावट देखते हुए चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी रही, जबकि कुर्था थानाध्यक्ष इंद्रजीत कुमार अनशन स्थल का लगातार जायजा लेते देखे गये. मौके पर पहुंचीं अरवल जिप अध्यक्षा कल्पना कुमारी भी अनशन में शरीक हो गयीं. हालांकि सूत्रों की मानें, तो जिप अध्यक्षा द्वारा ग्रामीण विभाग के प्रधान सचिव से दूरभाष पर वार्ता हुई तथा सारे मामले का प्रस्ताव भेजने की बातें कही गयी, परंतु जिप सदस्या ने मानने से इनकार कर दिया.
वह दोषी पदाधिकारियों पर कार्रवाई की मांग पर अड़ी हैं. उन्होंने कहा कि आंगनबाड़ी केंद्रों पर लूट की छूट में शामिल सीडीपीओ को बरखास्त, जिप पर्षद में तत्काल कार्य प्रारंभ करवाते हुए कार्यो को अतिशीघ्र पूरा करवाने, विकास के लिए तरस रहे अरवल जिले के पंचायतों में विकास राशि लौटानेवाले पदाधिकारियों का एक साल का वेतन काट कर मुख्यमंत्री राहत कोष में डालने, अचानक हड़ताल कर विकास कार्यो में बाधा पहुंचानेवाले कर्मचारियों पर कार्रवाई करने मांगे जब तक पूरी नहीं होंगी, अनशन जारी रहेगा.
संवाद प्रेषण तक अनशन स्थल पर चिकित्सकों की टीम इलाज में जुटी थी. वहीं, महिला पुलिस ललिता कुमारी, ज्योति कुमारी, संगीता कुमारी, माला कुमारी अनशन स्थल पर कैंप कर रहीं थीं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें