Advertisement
दीपंकर भट्टाचार्य ने भाकपा माले के जिलास्तरीय कैडर कन्वेंशन को किया संबोधित
अरवल (ग्रामीण) : समाज में बदलाव की आवश्यकता है. गरीबों को अपने हक व अधिकार के लिए संगठित होकर लड़ना होगा. मजदूरों की दिशा व दशा में बदलाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अथक प्रयास करने की आवश्यकता है. यहां मजदूर किसान प्राकृतिक आपदा से जूझ रहें हैं. उक्त बातें भाकपा माले के महासचिव दीपंकर […]
अरवल (ग्रामीण) : समाज में बदलाव की आवश्यकता है. गरीबों को अपने हक व अधिकार के लिए संगठित होकर लड़ना होगा. मजदूरों की दिशा व दशा में बदलाव के लिए पार्टी कार्यकर्ताओं को अथक प्रयास करने की आवश्यकता है.
यहां मजदूर किसान प्राकृतिक आपदा से जूझ रहें हैं. उक्त बातें भाकपा माले के महासचिव दीपंकर भट्टाचार्य ने भाकपा माले के जिलास्तरीय कैडर कन्वेंशन को संबोधित करते हुए कही. उन्होंने केंद्र सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि गरीबों से खाते खुलवाये गये, लेकिन उस खाते में अभी तक एक रुपया नहीं डाला गया.
इसी प्रकार जन-धन योजना चलायी गयी, लेकिन जन-धन के खाते में भी गरीबों के लिये एक रुपया नहीं उपलब्ध कराया गया. मोदी सरकार केवल गरीब मजदूरों किसानों के लिए घोषणा करती है. इन गरीबों के लिए इस सरकार के पास कोई कारगर योजना नहीं है. उन्होंने कहा कि नीतीश सरकार द्वारा भी गरीब मजदूरों के साथ उचित व्यवहार नहीं किया जा रहा है. क्योंकि केंद्र या राज्य में जो सरकार बैठी हैं वे गरीबों के हित की बात सोचने वाली नहीं हैं.
लालू व नीतीश की दूरी पूर्व में काफी ज्यादा थी. लेकिन, अभी एक होने का नाटक कर गरीबों को शोषण करने में जुटे हैं. कार्यकर्ताओं को आहृवान करते हुए कहा कि हम सभी कार्यकर्ताओं को एकजूट होकर पार्टी की मजबूती के लिए हर हमेशा सोचना चाहिए ताकि पार्टी को काफी मजबूत किया जा सके.
पार्टी संगठन में महिलाओं को अधिक -से -अधिक की संख्या में जोड़ने के लिए कहा गया. सभी कार्यकर्ताओं को पार्टी के नियमों का शत-प्रतिशत पालन करने को कहें. किसान मजदूरों द्वारा उपज की गयी फसल का फायदा बड़े लोग उठा रहे हैं. किसानों के उपज का सही लाभ नहीं मिल पाता क्योंकि बिचौलियों व पूंजीपतियों उनके ऊपर हावी हैं. बटाईदारी पर खेती करनेवाले किसानों का लाभ अन्य लोग उठा रहे हैं. वहीं केंद्रीय कंट्रोल कमीशन अध्यक्ष सह केंद्रीय कमेटी सदस्य रामजतन शर्मा ने कहा कि मजदूर किसानों के अधिकार के लिए संगठित होकर संघर्ष करना होगा.
कैंडर कन्वेंशन को गणोश यादव, नंद किशोर कुमार, जितेंद्र यादव, उपेंद्र पासवान, महेश यादव, रवींद्र यादव, उपवा की राज्य सचिव रिता वर्णवाल ने संबोधित किया. इस अवसर पर जिला की र्पिोट जिला सचिव महानंद ने पेश किया. जबकि संकल्प पत्र का पाठ अनिल वर्मा ने किया. मंच की अध्यक्षता जितेंद्र यादव, उपेन्द्र पासवान, ज्ञानपति राम, मधेश्वर प्रसाद एवं राजेश्वरी यादव ने संयुक्त रूप की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement