अरवल : जालियांवाला बाग की मिट्टी लेकर पहुंचे कलशरथ ने गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय संगठन मंत्री के नेतृत्व में स्थानीय बाजार का भ्रमण किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाले गये रथ के साथ अरवल एवं कलेर नगर इकाई के कार्यकर्ता चल रहे थे.
Advertisement
जलियांवाला बाग की मिट्टी लेकर अरवल पहुंचा कलशरथ
अरवल : जालियांवाला बाग की मिट्टी लेकर पहुंचे कलशरथ ने गुरुवार को मगध विश्वविद्यालय संगठन मंत्री के नेतृत्व में स्थानीय बाजार का भ्रमण किया. अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद द्वारा निकाले गये रथ के साथ अरवल एवं कलेर नगर इकाई के कार्यकर्ता चल रहे थे. जालियांवाला बाग कांड के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर […]
जालियांवाला बाग कांड के 100 वर्ष पूरे होने के मौके पर राष्ट्रव्यापी कार्यक्रम नमन करो इस मिट्टी को के तहत रथ अरवल पहुंचा था. रथ के साथ रहे अरवल नगर मंत्री विकास कुमार, कलेर नगर मंत्री सुजीत कुमार, एसएफडी प्रमुख बागीश कुमार, मिथिलेश कुमार, मृत्युंजय कुमार, शौकत अली, नवलेश कुमार मिश्रा ने रथ पर पुष्पांजलि कर भ्रमण के लिए रथ को रवाना किया.
कलशरथ को उसरी से मेहंदिया और परासी बाजार होते हुए औरंगाबाद की तरफ रवाना कर दिया गया.उधर, कुर्था में मुख्य अतिथि प्रो शिवपूजन शर्मा ने कहा कि जालियांवाला बाग हत्याकांड भारतीय इतिहास का सबसे क्रूर कांड में जनरल डायर ने 1919 ई में बैसाखी के दिन 3000 निहत्थे लोगों पर गोलियां चलवायीं, जिसमें 484 लोग शहीद हुए एवं एक हजार लोग घायल हुए. कुर्था के बाद रथयात्रा करपी, मेहंदिया होते हुए शिवदेनी साव महाविद्यालय कलेर अरवल के लिए रवाना हुई.
अभाविप की रथयात्रा का कुर्था में स्वागत
अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की ओर से जालियांवाला बाग हत्याकांड की शताब्दी वर्षगांठ पर मगध विश्वविद्यालय के विभिन्न महाविद्यालयों से रथयात्रा नमन करो इस माटी को भ्रमण करते हुए स्वामी वासुदेवाचार्य अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेता लारी में विश्वविद्यालय संगठन मंत्री गौरव प्रकाश के नेतृत्व में पहुंची. यहां रथयात्रा का स्वागत किया गया.
रथ में जालियांवाला बाग के पावन माटी को स्वामी वासुदेवाचार्य, अनुग्रह नारायण महाविद्यालय दरहेटा लारी के पूर्व आचार्य प्रो शिवपूजन शर्मा, नगर अध्यक्ष प्रो अनंत शर्मा, स्वच्छ भारत अभियान भाजपा अरवल के जिला संयोजक राहुल वत्स, जिला संयोजक राजेश कुमार, कॉलेज छात्रसंघ अध्यक्ष अवनिश गोपाल, विश्वविद्यालय मंत्री राहुल कुमार, मुकेश सिन्हा, नौलेश मिश्रा, सौरव शर्मा, राजकुमार मिश्रा आदि ने रथयात्रा पर पुष्पांजलि अर्पित की.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement