कलेर : गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया. विदित हो कि इस कार्यक्रम के तहत छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार दिया जाता है. आंगनबाड़ी सेविका अपने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार देकर कार्यक्रम की शुरुआत करती हैं. साथ ही साथ अभिभावकों की सहभागिता बढ़ाने के लिए पका हुआ भोजन खिलाने के लिए प्रेरित करती हैं.
Advertisement
आंगनबाड़ी केंद्रों पर मना अन्नप्राशन दिवस
कलेर : गुरुवार को आंगनबाड़ी केंद्रों पर अन्नप्राशन दिवस का आयोजन किया गया. विदित हो कि इस कार्यक्रम के तहत छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार दिया जाता है. आंगनबाड़ी सेविका अपने पोषक क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले छह माह से ऊपर के बच्चों को ऊपरी आहार देकर कार्यक्रम की शुरुआत करती […]
कार्यक्रम के बारे में सीडीपीओ कुमारी पूजा ने बताया कि बच्चों की लंबाई जन्म से लेकर दो साल तक करीब 35 सेंटीमीटर बढ़ती है जो इसी दो साल में बढ़ना चाहिए.
अगर छह माह के बाद से ही बच्चे को ऊपरी आहार नहीं दिये गये तो बच्चा टेपण का शिकार हो जाता है. साथ ही जन्म से लेकर दो साल में ही 75 प्रतिशत मानसिक विकास बच्चों का हो जाता है. अगर छह माह के बाद सही मात्रा में ऊपरी आहार देने की शुरुआत नहीं की जाती है तो बच्चा शारीरिक रूप से कमजोर हो जाता है.
एएनएम को दिया एनसीडी का प्रशिक्षण
अरवल. सिविल सर्जन कार्यालय में एनसीडी का एक दिवसीय प्रशिक्षण जिले की एएनएम को दिया गया, जिसका शुभारंभ अपर मुख्य चिकित्सा पदाधिकारी जनार्दन प्रसाद ने किया. उन्होंने कहा कि सभी एएनएम अपने क्षेत्र में जाकर लिए हुए प्रशिक्षण के आधार पर कार्य करें. प्रशिक्षक के रूप में रंजन चक्रवर्ती दिल्ली से आये थे. उन्होंने सभी एएनएम को विभिन्न तरह के रोगों से निबटने एवं जागरूकता के लिए प्रशिक्षित किया.
सभी एएनम को बताया गया कि अपने अपने क्षेत्र से ऐसे रोगियों को चिन्हित करते हुए सरकारी अस्पताल एवं जांच कराएं, ताकि उनका इलाज ससमय हो सके. उन्होंने बताया कि सरकारी अस्पताल में सभी तरह के रोग का इलाज के लिए दवा उपलब्ध है. उन्होंने कहा कि कैंसर का भी इलाज सरकारी अस्पताल में हो रहा है. कैंसर रोगी को सरकारी अस्पताल पहुंचाए एवं इलाज कराएं. इस मौके पर स्वास्थ्य विभाग के कई पदाधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement