अरवल : ग्रामीण कार्य विभाग का जिला कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा है. कार्यालय में एक ओर पदाधिकारी-कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं, वहीं उचित रखरखाव के अभाव अौर बारिश के पानी के कारण विभाग के महत्वपूर्ण कागजात भी नष्ट हो रहे हैं. बारिश होने की स्थिति में कार्यालय में पानी भर जाता है. कार्यालय के छत का प्लास्टर झड़ कर गिरना आम बात हो गयी है. जर्जर हो चुके कार्यालय की मरम्मत की कोई योजना तैयार नहीं हुई है और कर्मचारी रोजाना जान जोखिम में डाल कर काम करने को विवश हैं.
Advertisement
जर्जर भवन में चल रहा ग्रामीण कार्य विभाग का कार्यालय
अरवल : ग्रामीण कार्य विभाग का जिला कार्यालय जर्जर भवन में चल रहा है. कार्यालय में एक ओर पदाधिकारी-कर्मचारी जान जोखिम में डाल कर काम करते हैं, वहीं उचित रखरखाव के अभाव अौर बारिश के पानी के कारण विभाग के महत्वपूर्ण कागजात भी नष्ट हो रहे हैं. बारिश होने की स्थिति में कार्यालय में पानी […]
भवन जर्जर होने के कारण कार्यालय में जब-तब प्लास्टर गिरता रहता है. कर्मचारियों की जान आफत में रहती है. बारिश के दिनों में छत से पानी टपकता है, जिसके कारण वहां रखी महत्वपूर्ण फाइल बर्बाद हो रही है. इस कार्यालय में रोजाना जान जोखिम में डाल कर 10 से 15 कर्मचारी काम करते हैं.
साथ ही यहां का वायरिंग काफी पुराना है, जो सड़ चुका है, जिसके कारण कभी भी हादसा हो सकता है. कार्यालय में जगह का काफी अभाव है. इस संबंध में ग्रामीण कार्य विभाग के कार्यपालक अभियंता रामदयाल पासवान ने बताया कि नये भवन में कार्यालय शिफ्ट करने के लिए जिलाधिकारी को पत्र लिखे हैं. जिला प्रशासन नया भवन कहीं पर देता है तो उसमें चले जायेंगे.
लिपिक कक्ष का भी गिर रहा प्लास्टर, कर्मियों में भय
विभाग के लिपिक कक्ष का प्लास्टर दो जगह पर टूट कर गिरते रहता है. कर्मियों ने बताया कि विभाग में हमलोग डर कर कार्य करते हैं.
बारिश होती है तो छत से पानी टपकता है. इसके कारण फाइलों को सुरक्षित रखने में मुश्किल होता है. विभाग के कार्यपालक पदाधिकारी के बगल में कंप्यूटर कक्ष है, जिसमें कई तरह के डॉक्यूमेंट रखे हुए हैं, जहां पर जेइ और कई कर्मचारी भी बैठते हैं. कंप्यूटर ऑपरेटर ने बताया कि कई बार प्लास्टर सर पर गिरने से बचा है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement