कुर्था (अरवल) : जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत आगामी 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुर्था प्रखंड की अहमदपुर हरना पंचायत के लारी गांव में आगमन होना है. इसको लेकर जिले के आला अधिकारी लारी गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. सोमवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, कुर्था के विधायक सत्यदेव कुशवाहा समेत जिले के विभिन्न अधिकारियों ने तैयारियों का जायजा लिया.
Advertisement
जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत कल लारी गांव आयेंगे मुख्यमंत्री
कुर्था (अरवल) : जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत आगामी 18 दिसंबर को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का कुर्था प्रखंड की अहमदपुर हरना पंचायत के लारी गांव में आगमन होना है. इसको लेकर जिले के आला अधिकारी लारी गांव पहुंचकर तैयारियों का जायजा ले रहे हैं. सोमवार को जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, कुर्था के विधायक […]
लारी गांव को दुल्हन की तरह सजाया जा रहा है. वहीं कई योजनाओं पर लगातार कार्य किये जा रहे हैं. सोमवार को जिले के अधिकारियों की टीम ने योजनाओं का स्थलीय जायजा लिया.
अधिकारियों ने जल-जीवन-हरियाली योजना के तहत मॉडल स्वरूप वाले आहर-पोखर एवं अन्य जलस्रोतों का भी निरीक्षण किया. जिलाधिकारी ने निर्देश दिया कि जल-जीवन-हरियाली योजना से जुड़ी योजनाओं पर ध्यान केंद्रित रखें. मुख्यमंत्री लारी गांव में जल-जीवन-हरियाली की जमीनी योजनाओं का अवलोकन करने आ रहे हैं. पंचायत के भव्य तालाबों को चारों ओर साफ-सफाई व पौधारोपण कार्य का निर्देश भी दिया गया है.
मुख्यमंत्री के आगमन को लेकर जिला अधिकारी अपने अधिकारियों के साथ समाहरणालय में बैठक कर सभी संबंधित पदाधिकारियों को भी मुख्यमंत्री के कार्यक्रम के उद्देश्य व महत्व से अवगत कराते हुए उसी मोड में उन्हें पूरी तरह मुस्तैद रहने का निर्देश भी दिया जा रहा है. लारी गांव में बैरिकेडिंग की जा रही है, वहीं हेलीपैड का भी निर्माण कराया जा रहा है. बुधवार को मुख्यमंत्री लारी गांव में लाखों रुपये की लागत से बने भव्य प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र का भी उद्घाटन करेंगे.
सांसद ने अमथुआ पंचायत का निरीक्षण :काको. मुख्यमंत्री के अमथुआ आगमन को लेकर सांसद चंदेश्वर प्रसाद चंद्रवंशी ने अमथुआ पंचायत का निरीक्षण किया. इस दौरान उन्होंने कार्य में लगे कर्मियों को आवश्यक निर्देश दिये.
इस मौके पर जदयू के पूर्व प्रखंड अध्यक्ष विनय कुमार विद्यार्थी, मुखिया प्रमिला देवी, पूर्व जिलाध्यक्ष जयप्रकाश चंद्रवंशी, मनोज चंद्रवंशी, अमरेश प्रसाद, मिथलेश प्रसाद, सिद्धनाथ प्रसाद, निरंजन कुमार, अब्दुल रज्जाक, सुनील कुमार पांडेय, रामबाबू पासवान, सत्येंद्र कुशवाहा, विक्की पटेल, गोविंद प्रसाद एवं कई अन्य लोग मौजूद थे.
आयुक्त व कमिश्नर ने लिया लारी गांव का जायजा : कुर्था. सोमवार को मगध आयुक्त असंगमा चुआ आओ व आइजी मगध प्रक्षेत्र पारसनाथ ने लारी गांव पहुंचकर सभा स्थल का जायजा लिया. साथ ही जल-जीवन-हरियाली के तहत लारी गांव में किये जा रहे कार्यों का भी अवलोकन किया. बैरिकेडिंग व हेलीपैड का भी निरीक्षण किया.
वहीं मगध आयुक्त ने लारी गांव में चल रहे आंगनबाड़ी केंद्र का भी निरीक्षण किया. इस मौके पर कार्यक्रम स्थल पर मौजूद अधिकारियों को कई निर्देश भी दिये गये. इस अवसर पर जिलाधिकारी रविशंकर चौधरी, पुलिस अधीक्षक राजीव रंजन, कुर्था पुलिस निरीक्षक गौरीशंकर गुप्ता, थानाध्यक्ष दिनेश बहादुर सिंह, कुर्था जदयू विधायक सत्यदेव कुशवाहा मौजूद थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement