अरवल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी एवं तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि लारी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री के हाथों कराया जायेगा.
Advertisement
लारी में पीएचसी, हेल्थ वेलनेस सेंटर का भी शुभारंभ करेंगे मुख्यमंत्री
अरवल : मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के आगमन के मद्देनजर स्वास्थ्य विभाग तैयारी में जुट गया है. सिविल सर्जन डॉ अरविंद कुमार की अध्यक्षता में कार्यालय कक्ष में बैठक की गयी एवं तैयारियों पर विचार विमर्श किया गया. निर्णय लिया गया कि लारी में अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र, हेल्थ वेलनेस सेंटर का भी शुभारंभ मुख्यमंत्री के […]
इसके लिए सभी तरह के तैयारी अतिरिक्त प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेल्थ वेलनेस सेंटर में कर लिया जाये. सभी सुविधाओं से उसको लैस किया जायेगा. उसमें चिकित्सीय सामग्री एवं चिकित्सक तैनात किया जायेगा.
उन्होंने कहा कि लारी में मुख्यमंत्री कार्यक्रम के दौरान एडवांस एंबुलेंस के साथ मेडिकल टीम की भी तैनाती की जायेगी. सभी तरह की व्यवस्था स्वास्थ्य विभाग के द्वारा लारी में की जायेगी. स्पेशल चिकित्सक टीम को भी तैनाती किया जायेगा. बैठक में डॉ अरविंद कुमार सिंह, प्रभारी जिला प्रतिरक्षण पदाधिकारी विद्याभूषण प्रसाद सहित कई चिकित्सक एवं स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी उपस्थित थे.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement